विज्ञापन
This Article is From Aug 29, 2014

अंगुली में फ्रैक्चर के कारण रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 से बाहर

अंगुली में फ्रैक्चर के कारण रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 से बाहर
फाइल फोटो
नॉटिंघम:

भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा दाएं हाथ की अंगुली में फ्रैक्चर के कारण इंग्लैंड के खिलाफ बाकी बचे तीन वनडे और एकमात्र टी-20 मैच से बाहर हो गए हैं।

बीसीसीआई की विज्ञप्ति के अनुसार, भारतीय टीम में मुरली विजय रोहित की जगह लेंगे। रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में 52 रन की पारी खेली थी।

जल्द से जल्द इंग्लैंड में भारतीय टीम से जुड़ने वाले विजय पांच मैचों की टेस्ट शृंखला में टीम इंडिया की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। टीम इंडिया को हालांकि टेस्ट शृंखला में 1-3 से शिकस्त का सामना करना पड़ा था। विजय ने मेहमान टीम की ओर से पारी की शुरूआत करते हुए 10 पारियों में एक शतक और दो अर्धशतक जड़े थे।

महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली टीम हालांकि वनडे क्रिकेट में अपने टेस्ट के खराब प्रदर्शन में सुधार करने में जुटी है। टीम ने दूसरे वनडे में इंग्लैंड को डकवर्थ लुईस पद्धति के आधार पर 133 रन से हराकर पांच मैचों की शृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है।

ब्रिस्टल में शृंखला का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। तीसरा मैच कल ट्रेंटब्रिज में खेला जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रोहित शर्मा, भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा, भारत का इंग्लैंड दौरा, चोटिल रोहित, Rohit Sharma, Murali Vijay, India Tour Of England
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com