विज्ञापन
This Article is From Dec 14, 2016

क्रिकेटर रोहित शर्मा और रितिका सजदेह मना रहे शादी की सालगिरह, शेयर कीं रोमांटिक Pics

क्रिकेटर रोहित शर्मा और रितिका सजदेह मना रहे शादी की सालगिरह, शेयर कीं रोमांटिक Pics
रितिका सजदेह ने अपनी और रोहित की शादी की सालगिरह पर यह तस्वीर शेयर की...
नई दिल्ली: रोहित शर्मा इस समय क्रिकेट से दूर हैं, क्योंकि उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान चोट लग गई थी. इसके बाद उनकी सर्जरी भी हुई थी और वह स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. इस बीच उनके लिए एक खुशी की बात भी है. जहां युवराज सिंह (Yuvraj Singh)और ईशांत शर्मा इन दिनों शादी के जश्न में डूबे हुए हैं, वहीं धुरंधर बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपनी शादी की सालगिरह सेलिब्रेट कर रहे हैं. उन्होंने एक साल पहले ही रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) से शादी की थी. दोनों के बीच बेहद खास केमिस्ट्री है, जिसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि रितिका मौका मिलते ही रोहित शर्मा का मैच देखने के लिए पहुंच जाती हैं और उनका उत्साह बढ़ाती रहती हैं. अब रितिका ने सालगिरह के अवसर पर रोहित के साथ की Romantic Pics साझा की हैं...

रोहित शर्मा और रितिका की शादी व रिसेप्शन मुंबई के ताज लैंड्स होटल में पिछले साल 13 दिसंबर को हुआ था. इस रिसेप्शन में मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और उनकी पत्नी अंजली सहित टीम इंडिया के कई सितारे भी पहुंचे थे, वहीं उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी भी शामिल हुए थे.
 
rohit sharma ritika sajdeh
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) की केमिस्ट्री देखते ही बनती है...
 
rohit sharma ritika sajdeh

रोहित शर्मा आईपीएल में मुंबई इंडियन्स से खेलते हैं. उनकी शादी से पहले ही टीम के मालिक मुकेश अंबानी और नीत अंबानी ने उनको पार्टी दे दी थी. हालांकि उनकी पार्टी के साथ में उन्होंने हरभजन सिंह और गीता बसरा के लिए भी आयोजन रखा था, क्योंकि हरभजन और रोहित दोनों ही उनकी टीम से खेलते हैं. पार्टी में हरभजन-गीता, रितिका और रोहित की फैमिली के अलावा बॉलीवुड सेलिब्रिटिज, क्रिकेटर और राजनेता भी पहुंचे थे. इंडिया के वनडे कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी, टेस्ट कैप्टन विराट कोहली, सुरेश रैना, अनिल कुंबले, अजिंक्य रहाणे सहित कई क्रिकेटर पहुंचे थे.
 
rohit sharma ritika sajdeh

रितिका सजदेह ने सोशल मीडिया पर तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा है, 'रोहित शर्मा, यकीन नहीं हो रहा कि एक साल हो गया. चलो फिर से यही करते हैं'
 
rohit sharma ritika sajdeh

टीम इंडिया की ओर से वनडे और टी-20 में ओपनिंग करने वाले रोहित शर्मा ने भी शादी के एक साल पूरे होने पर ट्वीट किया, 'यकीन ही नहीं हो रहा है कि एक साल पूरे हो चुके हैं! इनके साथ (रितिका) साल में का हर पल बेहद शानदार रहा.'
 
rohit sharma ritika sajdeh

आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने रितिका के साथ दो बार हनीमून मनाया था.
 
rohit sharma ritika sajdeh

दिसंबर, 2015 में शादी के बाद रोहित-रितिका फ्रांस के बोरा-बोरा आइलैंड में हनीमून मनाने गए थे, जबकि दूसरी बार वह रोम गए थे..
 
rohit sharma ritika sajdeh honeymoon
 
rohit sharma ritika sajdeh

2016 की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद टी-20 वर्ल्ड कप, एशिया कप और उसके बाद आईपीएल में रोहित वयस्त रहे. जून में हुए ज़िम्बाब्वे दौरे के लिए उन्हें बीसीसीआई ने आराम दिया था. फिर उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ मौका मिला, लेकिन उनका बल्ला कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया और इस दौरान वह चोटिल भी हो गए और टीम से बाहर भी हो गए...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रोहित शर्मा, रितिका सजदेह, रोहित शर्मा-रितिका सजदेह, रोहित शर्मा की शादी की सालगिरह, Rohit Sharma, Ritika Sajdeh, Rohit Sharma-Ritika Sajdeh, Rohit Sharma Marriage Anniversary, Rohit Sharma Marriage
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com