विज्ञापन
This Article is From Jun 06, 2020

रोहित शर्मा ने किया खुलासा, इस वजह से दोहरा शतक जमाने पर रोने लगी थी वाइफ रितिका..

रोहित शर्मा (Sharma) ने वाइफ रितिका को लेकर किया खुलासा और कहा कि क्यों 2017 में मोहाली वनडे में दोहरा शतक जमाने के दौरान रितिका रोने लगी थी.

रोहित शर्मा ने किया खुलासा, इस वजह से दोहरा शतक जमाने पर रोने लगी थी वाइफ रितिका..
रोहित शर्मा ने खोला राज, इस कारण वाइफ रितिका रोने लगी थी
  • रोहित शर्मा ने वाइफ रितिका को लेकर किया खुलासा
  • 2017 के मोहाली वनडे में दोहरा शतक लगाने पर क्यों रोने लगी थी रितिका
  • रोहित ने वनडे में 3 दोहरा शतक जमाने का किया है कमाल
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

रोहित शर्मा (Sharma) ने साथी क्रिकेटर मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal)के साथ लाइव चैट के दौरान अपनी वाइफ रितिका (Ritika Sajdeh) को लेकर बात की. रोहित ने बताया कि कैसे श्रीलंका के खिलाफ मोहाली वनडे में दोहरा शतक जमाने पर रितीका रोने लगी थी. रोहित ने रितिका के रोने की वजह का खुलासा किया है. हिट मैन ने कहा कि, मैंने जब दोहरा शतक जमाया तो रितिका भावुक हो गई थी. यह पारी मेरी स्पेशल पारी में से एक थी. उस दिन मेरी शादी की सालगिरह थी. मैं उसे सालगिरह का उपहार देना चाहता था. रोहित ने कहा कि मैंने रितिका से उनके रोने पर बात की तो उन्होंने कहा कि वो दोहरा शतक लग जाने पर नहीं बल्कि जब मैं 196 रन पर बल्लेबाजी कर रहा था तो उस दौरान रन लेने के लिए  ड्राइव लगाना पड़ा था. ऐसे में रितिका ने बताया कि उसे डर था कि कहीं ड्राइव लगाने के क्रम में बांह मुड़ ना जाए और फ्रैक्चर ना हो जाए. यही डर की वजह से उसके आंखों में आंसू आ गए थे.

श्रीलंका के खिलाफ 2017 में मोहाली वनडे में रोहित ने धमाकेदार पारी खेली थी और 153 गेंद पर 208 रन बनाए थे. अपनी पारी में रोहित ने 12 छक्के और 13 चौके जड़े थे. बता दें कि जब रोहित ने दोहरा शतक जमाने के बाद वाइफ रितीका से मिले भी थे और उन्हे गले से भी लगाया था. गौरतलब है कि वनडे में रोहित शर्मा के नाम 3 दोहरा शतक है. श्रीलंका के खिलाफ रोहित ने दो दोहरा शतक तो वहीं एक दोहरा शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जमाने में सफल रहे हैं. 

रोहित शर्मा ने लाइव चैट के दौरान अपने दोहरा शतक लगाने की कला पर भी बात की और कहा कि वो अपनी पारी को स्लो स्टाट करते हैं और जब 125-130 पर पहुंच जाते हैं तो उम्मीद जगने लगती है कि दोहरा शतक लग सकता है. बता दें कि बीसीसीआई (BCCI) ने ट्विटर पर रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल और शिखर धवन के वीडियो को शेयर किया है. इसके अलावा रोहित ने धवन (Shikhar Dhawan) के बारे में भी बात की. 

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर ब़ड़ी बात कही थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com