
Most ODI runs after 175 Innings as an opener: श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में भारत को 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा. भले ही भारत को हार का सामना करना पड़ा लेकिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की और 44 गेंद पर 64 रन बनाने में सफल रहे. बता दें कि अपनी अर्धशतकीय पारी के दम पर रोहित ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. रोहित वनडे में बतौर ओपनर 175 पारी के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा कर रोहित ने हाशिम अमला, सचिन तेंदुलकर, दिलशान और गांगुली को पछाड़ दिया है. रोहित ने 175 वनडे पारियों के बाद बतौर ओपनर 8801 रन बनाए हैं तो वहीं, हाशिम अमला ने बतौर ओपनर 175 पारियों के बाद कुल 8083 रन बनाए थे.
इसके बाद सचिन ने अपने वनडे करियर में बतौर ओपनर 175 पारियों के बाद कुल 7841 रन बनाए थे. दिलशान की बात करें तो श्रीलंका के इस पूर्व ओपनर बल्लेबाज ने 175 पारियों के बाद 7325 रन बनाए थे. सौरव गांगुली ने इस दौरान 175 वनडे पारियों के बाद बतौर ओपनर 7026 रन बनाने में सफलता हासिल की थी. बता दें कि इसके अलावा रोहित शर्मा 175 पारियों के बाद वनडे में 29 शतक लगाए हैं, जो इन बल्लेबाजों से ज्यादा है. यानी रोहित ने शतक के मामले में भी अमला, सचिन, दिलशान और गांगुली को पछाड़ दिया है.

Photo Credit: x
रोहित के नाम अबतक वनडे में बतौर ओपनर 175 पारियों के बाद 29 शतक लगाए हैं. वहीं, अमला ने 27 शतक लगाए थे. इसके अलावा तेंदुलकर ने बतौर ओपनर 175 पारियों के बाद 27 शतक ठोके थे. दिलशान ने 21 और गांहुली ने 18 शतक 175 वनडे पारियों के बाद बतौर ओपनर जमाए थे.
175 पारियों के बाद सबसे ज़्यादा वनडे रन बतौर ओपनर (Most ODI runs after 175 Innings as an opener)
8801 - रोहित शर्मा
8083 - हाशिम अमला
7841 - सचिन तेंदुलकर
7325 - तिलकरत्ने दिलशान
7036 - सौरव गांगुली
वहीं, वनडे सीरीज में अब श्रीलंका 1-0 से आगे हो गए हैं. 7 अगस्त को सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच खेला जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं