
WI vs IND 3rd T20I: भारत की टीम तीसरा टी-20 मैच 7 विकेट से जीतने में सफल रही. एक तरफ जहां सूर्यकुमार यादव ने अपनी बल्लेबाजी से कमाल किया तो वहीं दूसरी ओर बल्लेबाजी करने के दौरान रोहित (Rohit Sharma) चोटिल हो गए और रिटायर-हर्ट होकर मैदान से बाहर जाना पड़ा था. जिसके बाद सोशल मीडिया पर हर कोई हैरान रह गया. फैन्स रोहित के चोट के बारे में जानने को लेकर उत्सुक दिखाई दिए. ऐसे में टीम के कप्तान रोहित ने अपनी चोट को लेकर खुद अपडेट दिया. हिट मैन ने मैच के बाद बताया कि, ' मैं कुछ हद तक ठीक हूँ, हमारे पास अगले मैच के लिए कुछ दिन है और मुझे उम्मीद है कि उस मुकाबले तक मैं पूरी तरह से ठीक हो जाऊँगा. जाते-जाते रोहित ने ये भी कहा कि सूर्यकुमार यादव ने काफी शानदार बल्लेबाज़ी की और जब टीम को तेज़ी से खेलने की ज़रुरत थी तो उन्होंने वैसे ही खेला और अय्यर के साथ बेहतरीन साझेदारी भी निभाई.'
बता दें कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की कमर की मांसपेशी में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच के दौरान मंगलवार को बल्लेबाजी करते हुए खिंचाव आ गया और उन्हें बाहर जाना पड़ा था. रोहित (11) ने अलजारी जोसेफ को एक छक्का और एक चौका लगाने के बाद एक रन लिया था. अचानक उनकी कमर में तकलीफ हुई, भारतीय टीम के फिजियो कमलेश ने मैदान पर जाकर उनका उपचार किया. कुछ मिनट बाद रोहित चोट के कारण मैदान से बाहर चले गए थे.
मैच की बात करें भारत ने 7 विकेट से वेस्टइंडीज को हरा दिया. सूर्यकुमार यादव प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजे गए. वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी और 5 विकेट पर 164 रन बनाए थे जिसके बाद भारत ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया.
* रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान खत्म की कोहली की बादशाहत, 'हिट मैन' ने T20I में रचा इतिहास
* एक ओवर में कूटे 6, 6, 6, 6, 4,6, बांग्लादेशी गेंदबाज के खिलाफ जिम्बाब्वे का अनजान बल्लेबाज बना विलेन, रनों की बारिश- Video
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं