
मिजोरम के लेंगपुई एयरपोर्ट की सुरक्षा अब CISF के जिम्मे होगी. CISF आगामी गुरुवार से इस एयरपोर्ट की सुरक्षा को अपने हाथ में लेने जा रही है. आपको बता दें कि मिजोरम में ऐसा पहली बार होने जा रहा जब CISF किसी एयरपोर्ट की सुरक्षा देखेगी. इस हवाई अड्डे को मिलाकर CISF देश में अब 69वें एयरपोर्ट की सुरक्षा संभालने जा रही है.CISF ने सबसे पहले वर्ष 2000 में किसी एयरपोर्ट की सुरक्षा का जिम्मा उठाया था. इसकी शुरुआत जयपुर हवाई अड्डे से हुई थी.

सुरक्षा व्यवस्था के सुचारू हस्तांतरण के लिए CISF, मिज़ोरम पुलिस और CRPF के साथ 21 अप्रैल से संयुक्त तैनाती शुरू कर रहा है. भारत-म्यांमार और बांग्लादेश की सीमाओं के नज़दीक स्थित लेंगपुई हवाई अड्डा ‘एक्ट ईस्ट पॉलिसी' के तहत पूर्वोत्तर भारत की कनेक्टिविटी और आर्थिक विकास में अहम भूमिका निभाता है. विमानन सुरक्षा और आतंकवाद-रोधी कार्रवाई में विशेषज्ञ माने जाने वाले CISF की मौजूदगी से यात्री सुरक्षा में इज़ाफा होगा और क्षेत्र में विश्वास का माहौल बनेगा. जानकारों का मानना है कि CISF की तैनाती से मिज़ोरम में हवाई सेवाओं का विस्तार हो सकता है, जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था को नया आयाम मिलेगा. यह पहल भारत की पूर्वोत्तर को मुख्यधारा से जोड़ने की नीति को मज़बूत करती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं