विज्ञापन

'मैं अभी भी खेल रहा हूं...', अपने नाम के स्टैंड पर गरजे रोहित शर्मा, कही दिल छू लेने वाली बात

Rohit Sharma Inaugurates Stand At Wankhede Stadium: वानखेड़े स्टेडियम में रोहित शर्मा के नाम का एक स्टेडियम बनाया गया है. जिसके उद्घाटन समारोह पर उन्होंने अपने दिल की बात साझा की.

'मैं अभी भी खेल रहा हूं...', अपने नाम के स्टैंड पर गरजे रोहित शर्मा, कही दिल छू लेने वाली बात
Rohit Sharma

Rohit Sharma Inaugurates Stand At Wankhede Stadium: वानखेड़े स्टेडियम पर अपने नाम के स्टैंड के उद्घाटन के बाद भारत के सीनियर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा कि भारत की जर्सी में अब इस मैदान पर एक दिवसीय क्रिकेट खेलने का अनुभव खास होगा. मुंबई क्रिकेट संघ ने वानखेड़े स्टेडियम पर रोहित, भारत के पूर्व कप्तान अजित वाडेकर और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष शरद पवार के नाम के स्टैंड का उद्घाटन किया. सात मई को टेस्ट क्रिकेट से विदा लेने वाले रोहित ने कहा, 'जो आज हो रहा है, वह मैने कभी सोचा भी नहीं था. आप कई उपलब्धियां हासिल करने की कोशिश करते हैं लेकिन यह कुछ खास है क्योंकि वानखेड़े स्टेडियम अलग है और यहां कई यादें बनी हैं.'

उन्होंने कहा, 'यहां खेल के दिग्गजों और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ राजनेता के बीच मेरा नाम होना, मैं अपने जज्बात व्यक्त नहीं कर सकता. मैं बहुत आभारी हूं.' पिछले साल भारत को विश्व कप दिलाने के बाद टी20 क्रिकेट से विदा ले चुके रोहित ने कहा, 'मैं अभी भी खेल रहा हूं और दो प्रारूप से विदा ली है. जब 21 तारीख को (मुंबई इंडियंस के लिये आईपीएल) यहां खेलूंगा और मेरे नाम का स्टैंड होगा तो खास होगा. भारत के लिये यहां खेलना काफी खास होगा.'

उन्होंने अपने पूरे करियर में उनके लिये कई बलिदान देने वाले परिजनों को भी धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, 'मेरा परिवार, माता पिता, भाई और पत्नी यहां हैं. उन्होंने मेरे लिये जो भी कुर्बानियां दी है, मैं कृतज्ञ और आभारी हूं.' रोहित ने कहा, 'मेरी खास टीम मुंबई इंडियंस भी यहां है जो मेरा भाषण खत्म होने के बाद अभ्यास शुरू करने की तैयारी में है. पवार साहेब और देवेंद्र फड़नवीस (महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री) को भी धन्यवाद जिन्होंने इस दिन को खास बनाया.'

फड़नवीस ने कहा कि एमसीए अगर नया स्टेडियम बनाने के लिये प्रस्ताव भेजता है तो सरकार जमीन आवंटित करेगी. उन्होंने कहा, 'हमारे दिग्गज बल्लेबाज, कप्तान और मेरे पसंदीदा में से एक और अपनी बल्लेबाजी से मन मोहने वाले यहां हैं.' उन्होंने कहा, 'अगर एमसीए नया स्टेडियम बनाने के लिये प्रस्ताव भेजता है तो हम जमीन आवंटित करेंगे ताकि और प्रशंसकों के लिये जगह बन सके.'

यह भी पढ़ें- Adam Gilchrist: रोहित, कोहली या प्रिंस गिल को नहीं, एडम गिलक्रिस्ट ने इस दिग्गज को बनाया ऑल टाइम IPL XI का कप्तान
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com