विज्ञापन
This Article is From May 03, 2015

रोहित शर्मा ने अपनी 'सबसे अच्छी दोस्त' रितिका संग की सगाई, फोटो भी ट्वीट की

मुंबई: भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी और इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी महिला मित्र और स्पोर्ट्स इवेंट मैनेजर रितिका साजदेह से सगाई कर ली है।

खबरों के अनुसार 28 वर्षीय रोहित ने बोरीवली स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर रितिका के सामने शादी का प्रस्ताव रखा। रोहित ने इसी मैदान से अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी।

रोहित के नाम अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड है। उन्होंने पिछले साल इडेन गार्डन्स मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ 264 रन बनाए थे। वह रितिका को पिछले छह साल जानते थे।

रोहित ने रितिका के साथ अपनी एक तस्वीर रविवार को ट्विटर पर साझा की और लिखा, 'मेरी सबसे अच्छी दोस्त से हमसफर तक का सफर, आपसे अच्छा कोई और नहीं मिल सकता था।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्रिकेट, इंडियन प्रीमियर लीग, मुंबई इंडियंस, रोहित शर्मा, रितिका साजदेह, Rohit Sharma, Ritika, Tweets