विज्ञापन

IND vs NZ 2nd Test: "ईमानदारी से कहूं तो मैं...", दूसरे टेस्ट मैच से पहले कप्तान रोहित ने बताया हार से क्या बदलेगी रणनीति

IND vs NZ 2nd Test Rohit Sharma: तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड ने भारत को पहले टेस्ट में हराकर सीरीज में 1 - 0 की बढ़त हासिल कर चुकी है

IND vs NZ 2nd Test: "ईमानदारी से कहूं तो मैं...", दूसरे टेस्ट मैच से पहले कप्तान रोहित ने बताया हार से क्या बदलेगी रणनीति
IND vs NZ 2nd Test Rohit Sharma

IND vs NZ 2nd Test; Rohit Sharma Virall Statement: भारतीय टीम ने पहली पारी के बाद दूसरी पारी में शानदार जज्बा दिखाते हुए 462 रन बनाये लेकिन न्यूजीलैंड इस मुकाबले को आठ विकेट से जीतने में सफल रहा. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma on Lose vs NZ) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की शुरुआती पारी में टीम के 46 रन पर आउट होने पर कहा कि ‘वे तीन घंटे' भारतीय टीम की काबिलियत तय नहीं करेंगे और इस आधार पर उनके खिलाड़ियों के बारे में कोई भी निर्णय अनुचित होगा. रोहित ने कहा कि एक सत्र में खराब खेल से उनकी टीम की गुणवत्तापूर्ण क्रिकेट खेलने और कठिन परिस्थिति से वापसी करने की क्षमता तय नहीं होगी. उन्होंने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो मैं इस टेस्ट मैच पर ज्यादा ध्यान नहीं देने जा रहा हूं क्योंकि वे तीन घंटे यह तय नहीं करेंगे कि यह टीम क्या है. आप जानते हैं कि उन तीन घंटों के बारे में सोचना और उस आधार पर खिलाड़ियों को आंकना अनुचित होगा.''

हार से क्या बदलेगी रणनीति रोहित ने बताया

भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘टीम में हमें सकारात्मक माहौल बनाये रखना जरूरी है. हमें दूसरी पारी में बल्ले से इस मैच में वास्तव में वापसी करने का एक तरीका मिल गया था. हम टेस्ट मैच हार गए लेकिन मुझे लगता है कि हमारे लिए इस मैच बहुत सारी अच्छी चीजें भी हुई हैं.'' भारतीय कप्तान ने माना कि टीम ने ‘ कुछ गलतियां' की है लेकिन आगामी मैच से पहले घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘ हमने इस मैच में छोटी-छोटी गलतियां की हैं और हमें इसका परिणाम भुगतना पड़ रहा है. इसका हालांकि यह मतलब नहीं कि सब कुछ खत्म हो गया है. हम पहले भी ऐसे मैच हार चुके हैं और उसके बाद हमने वापसी की है. इसलिए हम कोशिश करेंगे कि इस टेस्ट के बारे में ज्यादा न सोचें.''

सरफराज खान की बल्लेबाजी पर रोहित ने कहा

रोहित ने कहा कि टीम का ध्यान 24 अक्टूबर से पुणे में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले एक इकाई के रूप में मजबूत बने रहने पर है. उन्होंने कहा, ‘‘अब, यह घबराहट में आये बिना माहौल को शांत बनाये रखने के बारे में है. यह महत्वपूर्ण है कि हम मजबूत रहें और कोशिश करें और देखें कि हम दूसरे मैच में कैसे जीत हासिल कर सकते हैं.'' गर्दन में अकड़न के कारण पहला टेस्ट नहीं खेल पाने वाले शुभमन गिल के स्थान पर टीम में आये सरफराज खान की बल्लेबाजी से रोहित काफी खुश है. उन्होंने इस युवा बल्लेबाज की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘ ऐसा लग रहा था कि एक समय हम मैच में आगे है. हमें ऐसा नहीं लगा कि हम 350 से पीछे हैं और यह ऐसी चीज है जिस पर मुझे वास्तव में गर्व है. यह दुर्भाग्यपूर्ण था कि शुभमन इस मैच से चूक गए. सरफराज ने उस मौके का फायदा उठाया और 100 रन बनाए. यह टीम के लिए अच्छा संकेत है.''

गिल की वापसी पर रोहित ने दिया ये अपडेट

रोहित ने कहा कि गिल इस समय ठीक महसूस कर रहे हैं और दूसरे टेस्ट के लिए उनकी उपलब्धता पर फैसला बाद में किया जाएगा. रोहित ने कहा कि दूसरी पारी में 99 रन बनाने वाले ऋषभ पंत के साथ टीम सावधानी बरत रही है क्योंकि यह विकेटकीपर बल्लेबाज अभी भी अपने खेल के शीर्ष पर पहुंचने की राह पर है. पंत को अपने ऑपरेशन वाले घुटने में चोट लगी थी और वह तीसरे दिन मैदान से बाहर रहे थे. भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘उसके पैर का बहुत बड़ा ऑपरेशन हुआ था. हमें बस थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है. जब वह बल्लेबाजी कर रहा था, तब भी वह आराम से नहीं दौड़ रहा था. हमें बस अतिरिक्त सावधानी बरतने की ज़रूरत है क्योंकि उनके घुटने पर एक बड़ी सर्जरी हुई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
KL Rahul: क्या आखिरी टेस्ट मैच खेल लिया? न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद केएल राहुल ने पिच को छूकर किया नमन, Video
IND vs NZ 2nd Test: "ईमानदारी से कहूं तो मैं...", दूसरे टेस्ट मैच से पहले कप्तान रोहित ने बताया हार से क्या बदलेगी रणनीति
Rishabh Pant to miss 2nd Test vs New Zealand? Agarkar leaves decision to Gambhir, Rohit as Jurel set for India XI return
Next Article
Rishabh Pant, IND vs NZ: दूसरे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं ऋषभ पंत, रोहित शर्मा की बढ़ी टेंशन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com