विज्ञापन

KKR vs RR: 'एक ओवर में 4 छक्के' लगाने को लेकर रियान पराग ने दो साल पहले किया था वादा अब 5 छक्के लगाकर सच कर दी भविष्यवाणी

Riyan Parag fulfills promise he made 2 years ago: रियान पराग ने एक ओवर में 5 छक्के लगाकर इतिहास रच दिया. लेकिन उनका एक पुराना पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

KKR vs RR: 'एक ओवर में 4 छक्के' लगाने को लेकर रियान पराग ने दो साल पहले किया था वादा अब 5 छक्के लगाकर सच कर दी भविष्यवाणी
Riyan Parag's old tweet about hitting four sixes in an over viral

Riyan Parag Old Post viral: केकेआर के खिलाफ मैच में रियान पराग (Riyan Parag) ने एक ओवर में 5 छक्के लगाने का कमाल कर दिखाया है. हालांकि मैच में पराग ने लगातार 6 गेंद पर 6 छक्के लगाए लेकिन उनके ये 6 छक्के एक ही ओवर में नहीं थे. लेकिन इसके बाद भी रियान ने मोईन अली की लागतार 5 गेंद पर 5 छक्के लगाकर इतिहास रच दिया. पराग के इस कारनामें को लेकर सोशल मीडिया पर फैन्स रिएक्ट कर रहें हैं तो वहीं उनका दो साल पुराना एक ट्वीट जो अब एक्स बन गया है वायरल हो रहा है. जिसमें पराग ने एक ओवर में लगातार 4 छक्के लगाने को लेकर अपनी इच्छा जाहिर की थी. साल 2024 में रियान पराग ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट लिखा था, "मेरी अंतरात्मा कहती है कि मैं इस आईपीएल में किसी न किसी समय एक ओवर में 4 छक्के लगाऊंगा."

अब दो साल बाद पराग ने आईपीएल में 4 नहीं बल्कि लगातार 5 छक्के लगाने का कमाल कर दिखाया है. पराग ने दो साल पहले जो इच्छा जताई थी उससे बढ़कर इस बल्लेबाज ने कर दिखाया है. 

बता दें कि रियान पराग आईपीएल के इतिहास में एक ओवर में 5 छक्के लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज हैं तो वहीं, आईपीएल में ऐसा कमाल करने वाले दाएं हाथ के पहले बल्लेबाज हैं. इसके अलावा पराग आईपीएल में 6 गेंद  खेलकर लगाकर 6 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी हैं. 

मैच की बात करें तो आईपीएल का 53वां मुकाबला काफी रोमांचक रहा. हाई स्कोरिंग मैच में राजस्थान की टीम को आखिरी गेंद पर जीत के लिए तीन रन चाहिए थे, लेकिन वह एक रन ही बना सकी और केकेआर ने एक रन से रोमांचक जीत दर्ज कर प्लेऑफ की अपनी उम्मीद कायम रखी है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 206 रनों का पहाड़ खड़ा किया। जवाब में आरआर 8 विकेट के नुकसान पर 205 रन ही बना पाई. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: