Shreyas Iyer IPL 2025 Auction: आईपीएल 2025 ऑक्शन में श्रेयस अय्यर ने इतिहास रच दिया है. अय्यर आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बने और साथ हीआईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बनने का भी गौरव हासिल की. अय्यर ने मिचेल स्टार्क के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. स्टार्क को आईपीएल 2024 के ऑक्शन में 24.75 करोड़ रुपये मिले थे. स्टार्क को केकेआर ने 24.75 करोड़ में खरीदकर अपने टीम में शामिल किया था. वहीं, इस ऑक्शन मे अय्यर के लिए दिल्ली और पंजाब किंग्स में रेस लगी और आखिर में भारतीय बल्लेबाज को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ में खरीदकर इतिहास रच दिया.
श्रेयस अय्यर- बेस प्राइस 2 करोड़ , पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ में खरीगा
श्रेयस अय्यर के लिए पंजाब किंग्स और केकेआर ने बोली लगानी शुरू की , दोनों के बीच अय्यर को खरीदने की जंग चली, जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने भी अय्यर पर बोली लगानी शुरू की. इसके बाद पंजाब और दिल्ली में बोली लगाने की रेस लगी और आखिर में पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ की रिकॉर्ड बोली लगाकर अय्यर को अपनी टीम में शामिल कर लिया.
अय्यर पर लगे ऐतिहासिक बोली
आईपीएल ऑक्शन के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी खिलाड़ी को 25 करोड़ से ज्यादा की बोली लगी है. पंजाब किंग्स ने अय्यर को अपनी टीम में शामिल करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाया और आखिर में कैपिटल्स को झूकने पर मजबूर कर दिया.
बन सकते हैं पंजाब किंग्स के कप्तान
अब अय्यर को पंजाब किंग्स ने अपनी टीम में शामिल कर इतिहास रच दिया है. उम्मीद यही की जा रही है कि अब अय्यर को पंजाब किंग्स अपना नया कप्तान भी बना सकती है.
ऋषभ पंत ने बने सबसे महंगे खिलाड़ी
ऋषभ पंत को 27 करोड़ में RTM के तहत लखनऊ सुपरजाएंट्स ने 27 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है. बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20.75 करोड़ रुपए में पंत को खरीद लिया था जिसके बाद दिल्ली ने RTM का उपयोग किया जिसके तहत लखनऊ ने पंत पर अंतिम दांव 27 करोड़ का दांव खेला है और अब पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महेंगे खिलाड़ी बन गए हैं.
पहले सेट में इन खिलाड़ियों पर लगी बोली
पहले सेट में जॉस बटलर, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह और मिचेल स्टार्क को लेकर बोली लगी. बता दें कि पंत और अय्यर में टीमें भावी कप्तान के तौर पर देख रही है. सबसे पहले अर्शदीप सिंह पर बोली लगी. अर्शदीप सिंह को लेकर सबसे पहले सीएसके और हैदराबाद ने बोली लगाने शुरू की. इसके बाद गुजरात और आरसीबी, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स ने अर्शदीप पर बोली लगाने शुरू की. अर्शदीप सिंह का बेस प्राइस 2 करोड़ था. आखिर में सनराइजर्स हैदराबाद ने 15.75 cr की आखिरी बोली लगाई. लेकिन पंजाब किंग्स ने RTM का इस्तेमाल करते हबुए 18 करोड़ की आखिरी बोली लगाकर अपने टीम में शामिल कर लिया. पहले भी अर्शदीप पंजाब किंग्स की टीम में शामिल थे.
अर्शदीप सिंह- 18 करोड़- (पंजाब किंग्स- RTM- 18 करोड़)
कागिसो रबाडा- बेस प्राइस 2 करोड़
साउथ अफ्रीका के गेंदबाज कागिसो रबाडा के लिए आरसीबी और गुजरात टाइंट्स ने बोली लगानी शुरू की. फिर बाद में मंबई इंडियंस ने भी कागिसो रबाडा के लिए बोली लगाने शुरू की मुंबई और गुजरात ने उन्हें अपनी टीम में खरीदने के लिए रेस लगाई. आखिर में गुजरात टाइटंस ने 10.75 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम में शामिल कर लिया.
कागिसो रबाडा- 10.75 करोड़ में गुजरात टाइंटंस में गए
जोस बटलर-
बेस प्राइस- 2 करोड़ , इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को गुजरात टाइटंस ने 15.75 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम में शामिल कर लिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं