
Rinku Singh Asian Games: एशियाई खेलों के लिये भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है. ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तान बनाया गया है तो वहीं टीम में रिंकू सिंह को मौका मिला है. आईपीएल में धमाल मचाने वाले रिंकू सिंह (Asian Games) के लिए माना जा रहा था कि यह खिलाड़ी जल्द ही टीम इंडिया में खेलेगा. वेस्टइंडीज के खिलाफ जब टी-20 टीम का ऐलान हुआ था तो रिंकू का नाम भारतीय टीम में नहीं था. जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैन्स के खूब सारे रिएक्शन आए थे. वहीं, अब रिंकू एशियाई खेलों के लिए चुनी गई टीम का हिस्सा है. ऐसे में रिंकू ने सोशल मीडिया पर टीम इंडिया में शामिल होने पर रिएक्ट किया है और अपनी तस्वीर शेयर कर लिखा है, "आखिरकार......"रिंकू के इस रिएक्शन पर फैन्स ने भी कमेंट कर उन्हें शुभकामनाएं दी है.

बता दें कि आईपीएल में रिंकू ने शानदार परफॉर्मेंस किय था और विश्व क्रिकेट में अपनी धाक जमा दी थी. रिंकू ने गुजरात के खिलाफ मैच में लगातार 5 गेंद पर 5 छक्के लगाकर केकेआऱ को जीत दिला दी थी. आईपीएल में रिंकू ने जिस तरह से परफॉर्म किया था, उसने इस खिलाड़ी को आईपीएल का स्टार बना दिया था.
बता देंकि एशियाई खेल वनडे विश्व कप के दौरान होने हैं लिहाजा बी टीम चुनी गई है. एशियाई खेलों में क्रिकेट आखिरी बार 2014 में खेला गया था जब भारत ने हिस्सा नहीं लिया था.
टीम इंडिया :
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे , प्रभसिमरन सिंह
स्टैंडबाय : यश ठाकुर , साइ किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, साइ सुदर्शन
--- ये भी पढ़ें ---
* Wi vs Ind 1st Test: जायसवाल का पहले ही टेस्ट में शतक लाया कई अहम रिकॉर्ड, नजर दौड़ा लें
* ICC के 2 बड़े फैसले: अब World Cup जीतने पर महिला और पुरुष विजेता को मिलेगी बराबर इनामी रकम और...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं