विज्ञापन

रन्या राव की गिरफ्तारी: एक रहस्य जो कई सवाल खड़े करता है !

Ranya Rao Gold Smuggling Case: कन्नड एक्ट्रेस रन्या राव सोने को बेल्ट की तरह पहनकर या फिर जैकेट के अंदर छिपाकर ला रही थीं. सवाल ये भी है कि सोना क्या वाकई बेल्ट की शक्ल में लाया जा रहा था या फिर ब्रीफकेस में लाया जा रहा था.

एक्ट्रेस रन्या राव गोल्ड तस्करी केस में कई अनसुलझे सवाल.

बेंगलुरु:

बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट पर कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव की सोना तस्करी के आरोप में गिरफ्तारी (Ranya Rao Arrest) एक सनसनीखेज मामला बन चुका है. IPS अधिकारी रामचंद्र राव की सौतेली बेटी रन्या राव को सोमवार रात बेंगलुरु हवाई अड्डे पर दुबई से आने पर 14.56 करोड़ रुपये कीमत की सोने की छड़ें तस्करी करते हुए पकड़ा गया था वह फिलहाल राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की हिरासत में हैं.14.2 किलो सोने के साथ पकड़ी गई इस एक्ट्रेस की गिरफ्तारी से कई अनसुलझे सवाल खड़े हो रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- क्या रन्या राव को हिरासत में पीटा गया? वायरल फोटो पर महिला आयोग ने जानिए क्या कहा

पहला सवाल- क्या यह सिर्फ एक व्यक्तिगत अपराध था, या इसके पीछे एक संगठित गिरोह काम कर रहा था?

अगर रन्या राव बार-बार सोने की तस्करी कर रही थीं और उसके एवज में उनको बड़ी रकम दी जा रही थी. तो ऐसे में एक संगठित गिरोह उनसे जरूर जुड़ा होगा, जो रन्या राव से सोना लेकर उसको बेचता होगा.

बेंगलुरु के जिस फ्लैट में रन्या राव रहती हैं, उसका महीने का किराया करीब 4 लाख रुपए बताया जा रहा है. इसी फ्लैट में  DRI ने छापा मारा था. 

जानकारी के मुताबिक जांच में सामने आया है कि रन्या राव ने बीते कुछ महीनों में 30 से ज्यादा बार दुबई और अन्य गल्फ देशों की यात्रा की. यह कोई सामान्य बात नहीं है. अगर कोई व्यक्ति इतनी बार छोटे अंतराल में विदेश आता-जाता रहे, तो उस पर शक होना लाजमी है.

डीआरआई (DRI) ने इतने लंबे समय तक इंतजार क्यों किया. क्या यह उनकी कार्यशैली का हिस्सा था, या फिर वे रन्या को पकड़ने से पहले किसी और बड़े खिलाड़ी तक पहुंचना चाहते थे?

क्या यह संभव है कि इतनी बार दुबई से आने-जाने वाली रन्या पर किसी की नजर ही नहीं पड़ी या फिर उनको एयरपोर्ट अधिकारियों की मिलीभगत से बचाया जा रहा था?

एयरपोर्ट सुरक्षा में सेंध पर भी कई सवाल

  • अगर रन्या इतनी बड़ी मात्रा में सोना ला रही थीं, तो कैसे वह एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चेकिंग से बच निकलती थी?
  • एयरपोर्ट्स पर इमिग्रेशन और सेंसर स्कैनिंग होती है, जिससे धातु की पहचान की जा सकती है.
  • क्या कोई अंदर से उनको सुरक्षा में मदद कर रहा था?
  • डीआरआई ने रन्या को पकड़ने में इतनी देर क्यों लगाई, जबकि उनकी असामान्य यात्राओं का रिकॉर्ड पहले से मौजूद था?


कैसे लाया जाता था तस्करी का सोना?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रन्या राव सोने को बेल्ट की तरह पहनकर या फिर जैकेट के अंदर छिपाकर ला रही थीं.
सवाल ये भी है कि सोना क्या वाकई बेल्ट की शक्ल में लाया जा रहा था या फिर ब्रीफकेस में लाया जा रहा था. क्या पुलिस या फिर प्रोटोकॉल के कुछ लोग इसमें रन्या राव की मदद कर रहे थे? इन सभी सवालों के जवाब शायद जांच पूरी होने के बाद ही मिल पाएंगे.

रन्या राव मामले में अब तक का घटनाक्रम जानिए

DRI की निगरानी और खुफिया जानकारी (मार्च 2025 से पहले)

  • राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने रन्या राव की बार-बार भारत और दुबई के बीच यात्रा पर नजर रखी हुई थी.
  • बीते कुछ महीनों में, रन्या कई बार  दुबई गई थीं, जिससे संदेह पैदा हुआ.
  • डीआरआई को विशेष खुफिया जानकारी मिली कि वह सोने की तस्करी में शामिल थी.


बेंगलुरु एयरपोर्ट पर गिरफ्तारी (3 मार्च 2025)

  • रन्या राव को केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, बेंगलुरु पर दुबई से लौटते समय रोका गया.
  • सुरक्षा जांच के दौरान, अधिकारियों को 14.2 किलोग्राम सोना मिला.
  • जब्त किए गए सोने का अनुमानित बाजार मूल्य ₹12.56 करोड़ था.
  • डीआरआई अधिकारियों ने उनको तत्काल हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की.


प्रारंभिक पूछताछ (3-4 मार्च 2025)

  • रन्या ने शुरू में किसी भी तस्करी नेटवर्क से जुड़े होने से इनकार किया.
  • हालांकि, उसकी यात्रा का इतिहास और वित्तीय लेनदेन के रिकॉर्ड उसकी बातों से मेल नहीं खाते थे.
  • सख्त पूछताछ के बाद, उन्होंने कई बार सोना तस्करी करने की बात स्वीकार की.

रन्या राव के घर पर छापा (4 मार्च 2025)

  • डीआरआई ने बेंगलुरु के लावेल रोड स्थित उनके घर पर छापा मारा.
  • अधिकारियों ने 2.06 करोड़ रुपए के सोने के गहने, 2.67 करोड़ रपए नकद जब्त किए.
  • लग्जरी सामान और उच्च-मूल्य वित्तीय लेनदेन से जुड़े दस्तावेज भी मिले.
  • जांच में संकेत मिला कि वह संगठित सोना तस्करी गिरोह से जुड़ी हो सकती है.

 पारिवारिक पृष्ठभूमि और पुलिस कनेक्शन (4 मार्च 2025)

  • खुलासा हुआ कि रन्या राव कर्नाटक पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी की सौतेली बेटी है.
  • डीजीपी ने यह कहते हुए उससे दूरी बना ली कि उनका उससे कोई सीधा संबंध नहीं है. रन्या अलग रहती थी. 
  • सवाल ये भी उठ रहा है कि क्या उसे पुलिस संरक्षण मिला हुआ था. या उसकी गतिविधियों पर जानबूझकर ध्यान नहीं दिया गया?

कोर्ट में पेशी और न्यायिक हिरासत (5 मार्च 2025)

  • रन्या राव को बेंगलुरु की आर्थिक अपराध अदालत में पेश किया गया.
  • अदालत ने उनको 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया और डीआरआई को जांच जारी रखने की अनुमति दी.
  • रन्या के वकीलों ने जमानत की अर्जी दी, लेकिन अभियोजन पक्ष ने यह कहते हुए विरोध किया कि वह अंतरराष्ट्रीय तस्करी गिरोह से जुड़ी हो सकती है.

रन्या राव मामले कीजारी जांच (मार्च 2025 - वर्तमान)

  • DRI रन्या और दुबई से संचालित एक बड़े तस्करी गिरोह के बीच संभावित संबंधों की जांच कर रही है.
  • अधिकारी यह भी जांच कर रहे हैं कि क्या हवाई अड्डे के कुछ अधिकारी रन्या की मदद कर रहे थे.
  • धन के स्रोत और लेनदेन का विश्लेषण किया जा रहा है, ताकि तस्करी के पीछे के मुख्य फाइनेंसरों की पहचान की जा सके.
  • अगले कुछ हफ्तों में और गिरफ्तारियां होने की उम्मीद है, क्योंकि जांच आगे बढ़ रही है.
  • अब भी कुछ सवालों का जवाब मिलना बाकी है?
  • दुबई और भारत में उसके हैंडलर कौन थे?
  • क्या हवाई अड्डे के अधिकारी उसकी तस्करी में शामिल थे?
  • क्या वह अकेली तस्कर थी, या अन्य सेलेब्रिटी भी इस नेटवर्क का हिस्सा थे?
  • वह कितने समय से इस तस्करी ऑपरेशन में शामिल थी?

यह मामला एक बड़े सोना तस्करी नेटवर्क के खुलासे की ओर इशारा करता है.अब कानून प्रवर्तन एजेंसियां ​​इस पर तेजी से काम कर रही हैं.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: