विज्ञापन
This Article is From Mar 08, 2025

बालकनी में खड़ी दुल्हन को देख अपना आपा खो बैठा दूल्हा, किया ऐसा डांस हक्के-बक्के रह गए लोग, बोले- भूलने में लग जाएंगे सात जन्म

कहा जाता है कि दूल्हे को शादी में जेंटलमैन की तरह रहना चाहिए, ताकि लोग उसे समझदार और मैच्योर समझे, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जिन्हें समाज की इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता, वो तो बस अपने खुशी के हर पल को खुलकर जीने में विश्वास रखते हैं.

बालकनी में खड़ी दुल्हन को देख अपना आपा खो बैठा दूल्हा, किया ऐसा डांस हक्के-बक्के रह गए लोग, बोले- भूलने में लग जाएंगे सात जन्म
Viral Video: दूल्हे का डांस वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

माना जाता है कि दूल्हे को शादी में जेंटलमैन की तरह रहना चाहिए, ताकि लोग उसे समझदार और मैच्योर समझें, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जिन्हें समाज की इन बातों से कोई फर्क ही नहीं पड़ता, वो तो बस अपने खुशी के हर पल को खुलकर जीने में विश्वास रखते हैं. अब शादी से वायरल इस वीडियो में इस रॉकस्टार दूल्हे राजा को ही देख लें. वायरल वीडियो में दूल्हे राजा अपनी ही शादी में एक स्टार की तरह डांस परफॉर्म कर रहा है. दूल्हे राजा का यह मस्तमौला अंदाज कई लोगों को खूब भा रहा है, जबकि कुछ लोग उसे ट्रोल करने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं.

दूल्हे राजा का डांस वीडियो वायरल

इस वीडियो में आप देखेंगे कि सफेद शेरवानी में सिर पर सेहरा लगाए दूल्हे राजा शाही बग्गी पर बॉलीवुड स्टार की तरह सॉन्ग 'पीछे बाराती आगे बैंड बाजा, आए दूल्हे राजा..' पर डांस कर रहा है. यह दूल्हा बालकनी में खड़ी अपनी दुल्हन को देख इतना उतावला हो गया कि उसने समाज की जरा भी परवाह नहीं की. वीडियो में देखा जा रहा है कि बग्गी पर मस्त होकर नाच रहे दूल्हे को आस-पड़ोस के लोग छत से देख रहे हैं. थोड़ी ही देर में दूल्हे के रिश्तेदार भी बग्गी पर चढ़ते हैं और उसके साथ-साथ डांस करने लग जाते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल रॉकस्टार दूल्हे राजा के डांस के वीडियो पर लोग कमेंट बॉक्स में अपने मिक्स रिएक्शन दे रहे हैं.
 

दूल्हे के डांस पर भिड़े यूजर्स 

रॉकस्टार दूल्हे राजा के डांस पर एक यूजर ने लिखा है, 'कोई इसे बताओ की उसकी शादी है, वो दूल्हा है ऐसे ना करें'. इस यूजर को जवाब देते हुए दूसरे ने लिखा है, 'वो खुश है बस, तुम कमी निकालने वालो बस जलते रहो, वैसे भी दुनिया को कभी भी खुश नहीं किया जा सकता'. तीसरे यूजर ने लिखा है, 'डांस नहीं आता, लेकिन शर्म तो आती होगी'. इसके जवाब में एक ने लिखा, 'दुनिया कुछ भी बोले भाई खुश है बस यही मायने रखता है'. एक ने लिखा है, 'डांस यह कर रहा है शर्म मुझे आ रही है'. इसके जवाब में एक लिखता है, 'अच्छा तो कर रहा है, तुम्हें क्या दिक्कत हो रही है, वो खुश है भाई'. रॉकस्टार दूल्हे राजा के इस वीडियो ने वाकई में लोगों को खुश कर दिया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com