विज्ञापन
This Article is From Dec 04, 2012

क्रिकेट में रिकी पोंटिंग का योगदान ‘अपार’ है : रिचर्डसन

क्रिकेट में रिकी पोंटिंग का योगदान ‘अपार’ है : रिचर्डसन
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के मुख्य कार्यकारी डेव रिचर्डसन ने रिकी पोंटिंग की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ‘अपार’ योगदान है।
दुबई: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के मुख्य कार्यकारी डेव रिचर्डसन ने रिकी पोंटिंग की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ‘अपार’ योगदान है।

पोंटिंग ने 168वां टेस्ट मैच खेलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा, उन्होंने 375 वनडे खेले हैं।

रिचर्डसन ने कहा, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका योगदान अपार है और यह बात भी बिलकुल सही है कि उन्हें खेल के महान खिलाड़ियों में से एक के रूप में याद किया जाएगा। उन्होंने आईसीसी विज्ञप्ति में कहा, वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे सफल कप्तान रहा और पहला खिलाड़ी था जो 108 टेस्ट मैचों की जीत का हिस्सा रहा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Ricky Ponting, Dave Richardson, रिकी पोंटिंग, डेव रिचर्डसन, Richardson On Ponting, पोंटिंग पर रिचर्डसन