विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2020

रिकी पोंटिंग ने किया खुलासा, करियर के दौरान इस एक ओवर में हुआ सबसे ज्यादा परेशान- देखें VIDEO

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने ट्विटर पर खुलासा किया है कि अपने करियर में उन्हें कब किस गेंदबाज के खिलाफ सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा है

रिकी पोंटिंग ने किया खुलासा, करियर के दौरान इस एक ओवर में हुआ सबसे ज्यादा परेशान- देखें VIDEO
रिकी पोंटिंग ने किया खुलासा
  • रिंकी पोंटिंग ने किया खुलासा
  • 17 साल के करियर में इस ओवर में हुआ था सबसे ज्यादा परेशान
  • रिंकी पोंटिंग ने ट्विटर पर खोला यह राज
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने ट्विटर पर खुलासा किया है कि अपने करियर में उन्हें कब किस गेंदबाज के खिलाफ सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा है. बता दें कि इंग्लैंड क्रिकेट ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया जिसमें एशेज (Ashes) सीरीज में इंग्लैंड के पू्र्व दिग्गज एंड्रयू फ्लिंटॉफ (Andrew Flintoff) की एक ओवर को दिखाया गया है. इस ओवर में फ्लिंटॉफ की गेंदबाजी का सामना पोटिंग कर रहे हैं. इसी वीडियो पर पोंटिग ने कमेंट किया और माना कि, 17 साल के अपने करियर में यह सबसे शानदार ओवर था, जिसका उन्होंने सामना किया. पोंटिंग ने लिखा, एक बेहतरीन क्लासिक रिवर्स स्विंग जिसकी रफ्तार 90 मील प्रति घंटा से ज्यादा थी. बता दें कि यह वीडियो साल 2005 एशेज सीरीज के एजबेस्टन टेस्ट मैच के दौरान का है. फ्लिंटॉफ की गेंदबाजी के दौरान पोंटिंग बिल्कुल असहज दिखे और पूरे ओर में परेशान होने के  बाद आखिरी गेंद पर आउट भी हो गए. इंग्लैंड क्रिकेट ने इस वीडियो को पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, क्या रोंगटे खड़े होने के लिए कोई इमोजी बनाया गया है.

एजबेस्टन टेस्ट मैच में फ्लिंटॉफ ने शानदार परफॉर्मेंस किया था. इस मैच में उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए दोनों पारियों में अर्धशतक ठोका था और साथ ही 7 विकेट लेने में भी सफल रहे थे. इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच को इंग्लैंड ने 3 रन से जीतने में सफलता पाई थी.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने अपने एक बयान में ये भी कहा था कि वो अपने करियर में जितने भी एशेज सीरीज खेले उनमें से 2005 की एशेज सीरीज सर्वकालिक बेस्ट सीरीज रही. 2005 की एशेज सीरीज में इंग्लैंड की कप्तानी माइकल वॉर्न ने की थी.

VIDEO: कुछ दिन पहले ही  विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com