विज्ञापन

जसप्रीत बुमराह नहीं, रिकी पोंटिंग ने इस गेंदबाज को बताया दुनिया का सबसे महान गेंदबाज

Ricky Ponting on Greatest of All time Bowler: रिकी पोंटिंग ने उस तेज गेंदबाज के बारे में बात की है जिसे वो दुनिया का सबसे खतरनाक गेंदबाज मानते हैं.

जसप्रीत बुमराह नहीं, रिकी पोंटिंग ने इस गेंदबाज को बताया दुनिया का सबसे महान गेंदबाज
Ricky Ponting big Statement on Wasim Akram:

Ricky Ponting on Wasim Akram : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और पंजाब किंग्स के कोच रिकी पोंटिंग ने उस गेंदबाज के बारे में बात की है जिसे वो दुनिया का सबसे महान गेंदबाज मानते हैं . पोटिंग जब खेलते थे तो उस समय शोएब अख्तर, वकार यूनुस, एलन डोनाल्ड, ग्लेन मैक्ग्रा और वसीम अकरम (Wasim Akramजैसे गेंदबाज सबसे खतरनाक गेंदबाज माने जाते थे. अपने करियर के दौरान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने इन सभी गेंदबाजों के खिलाफ बल्लेबाजी की है. वहीं ,अब पोंटिंग ने इन गेंदबाजों में ऐसे गेंदबाज का चयन किया जिसे वो सबसे खतरनाक गेंदबाज मानते हैं. पोंटिंग ने वसीम अकरम को अपने समय का सबसे खतरनाक तेज गेंदबाज करार दिया औऱ अकरम को पोंटिंग ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम मानते हैं. 

अकरम (Ricky Ponting react on Wasim Akram) को लेकर बात करते हुए पोंटिंग ने कहा, वसीम "अकरम दुनिया के सबसे महान तेज गेंदबाज हैं जिनके खिलाफ मुझे खेलने का मौका मिला. वसीम की रिवर्स स्विंग काफी खतरनाक हुआ करती थी. वहीं, उनकी गेंदबाजी अप्रत्याशित थी".

Latest and Breaking News on NDTV

वसीम अकरम के करियर की बात करें तो पाकिस्तानी गेंदबाज ने (Wasim Akram - Cricket Player Pakistan) अकरम ने अपने टेस्ट करियर में   414 विकेट लिए थे तो वहीं, वनडे में उनके नाम 502 विकेट दर्ज है. वसीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में 13 मैच खेलकर कुल 50 विकेट लिए थे तो वहीं, ऑस्ट्रेलिया में खेलते हुए उनके नाम 36 विकेट दर्ज थे.

इसके अलावा रिकी पोंटिंग की बात करें तो पोंटिंग ने अपने टेस्ट करियर में पाकिस्तान के खिलाफ (Ricky Ponting Profile - Cricket Player Australia) 15 टेस्ट खेलकर 1537 रन बनाए थे जिसमें 5 शतक शामिल रहे. पोंटिंग को भी दुनिया का सबसे महान बल्लेबाज माना जाता है. 

इसके साथ-साथ पोंटिंग ने ऐसे पांच गेंदबाजों के नाम भी बताए हैं जिनके खिलाफ खेलना उनके लिए काफी मुश्किल हुआ करती थी. पोंटिंग ने वसीम अकरम, कर्टली एम्ब्रोस, शेन बांड, हरभजन सिंह और मुरलीधरन को दुनिया का खतरनाक गेंदबाज करार दिया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: