
Ricky Ponting picks top 5 toughest bowler in World cricket : रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने दुनिया के टॉप 5 सबसे खतरनाक गेंदबाजों का चुनाव किया है, जिनके खिलाफ बल्लेबाजी करना उनके लिए काफी मुश्किल हुआ करता था. बता दें कि पोंटिग को दुनिया का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज माना जाता है. उनके नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं. ऐसे में यदि वो पांच बेस्ट गेंदबाजों का चुनाव करते हैं तो यह एक बड़ी बात है. पोंटिंग ने पहले नंबर पर वसीम अकरम (Ricky Ponting on Wasim Akram) का चुनाव किया है तो वहीं दूसरे नंबर पर उन्होंने कर्टली एम्ब्रोस को रखा है. इसके अलावा उन्होंने तीसरे नंबर पर भारत के हरभजन सिंह को रखा है. बता दें कि भज्जी और पोंटिंग का इतिहास काफी मजेदार रहे हैं.
पोंटिंग अपने टेस्ट करियर में सबसे ज्यादा बार किसी गेंदबाज के खिलाफ आउट हुए हैं तो वह कोई और नहीं बल्कि भारत के भज्जी हैं. हरभजन सिंह ने रिकी पोंटिंग को 10 दफा टेस्ट में पवेलियन की राह दिखाई है. भज्जी के खिलाफ पोंटिंग का डिफेंस बहुत ही कमजोर रहता था. (Ricky Ponting Vs Harbhajan Singh)
इसके अलावा पोंटिंग ने खतरनाक गेंदबाजों की लिस्ट में नंबर 4 पर न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज शेन बांड का चयन किया है. तो वहीं, नंबर 5 पर रिकी पोंटिंग ने श्रीलंका के ऑल टाइम ग्रेट स्पिनर मुथैया मुरलीधरन का चयन किया है.
पोंटिंग ने इस बारे में कहा कि," इन सभी गेंदबाजों के खिलाफ खेलना मेरे लिए चुनौती रहा करता था. .यकीनन वसीम अकरम दुनिया के सबसे महान तेज गेंदबाज हैं जिनके खिलाफ मुझे खेलने का मौका मिला. वसीम की रिवर्स स्विंग काफी खतरनाक हुआ करती थी. वहीं, उनकी गेंदबाजी अप्रत्याशित थी. एम्ब्रोस भी खतरनाक थे. उनके खिलाफ रन बनाना काफी मुश्किल था. उनकी लेंथ को पकड़ पाना मेरे लिए हमेशा मुश्किल होता था".
Ricky Ponting ranks toughtest bowler he faced ⤵️
— Abu Bakar Tarar (@abubakartarar_) March 23, 2025
1⃣ : Wasim Akram
3⃣ Harbhajan Singh
5⃣ Muttiah Muralitharan pic.twitter.com/eCU7xs9wXt
वहीं, रिकी पोंटिंग ने भारत के हरभजन सिंह को लेकर भी बात की और कहा, "भारत में भज्जी का सामना करना मेरे लिए दांतों तले उंगली दबाने के जैसा था. वहीं, टेस्ट क्रिकेट में शेन बांड काफी खतरनाक थे और मुरली..उनके बारे में क्या कहा जाए, आप श्रीलंका में हो या फिर कहीं और भी, उसके खिलाफ खेलना मुश्किल था, किसी भी पिच पर मुरली आपको परेशान कर डालते थे. टेस्ट हो या फिर वनडे, मुरली हमेशा से मेले लिए चैलेंजेबल रहे हैं."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं