केरल क्रिकेट संघ ने श्रीसंत से बैन हटाने की मांग की

केरल क्रिकेट संघ ने श्रीसंत से बैन हटाने की मांग की

एस श्रीसंत (फाइल फोटो)

केरल क्रिकेट संघ के सचिव टीसी मैथ्यू ने बीसीसीआई से एस श्रीसंत पर लगे लाइफ़-बैन हटाने की मांग की है। मैथ्यू ने बोर्ड के अध्यक्ष जगमोहन डालमिया और सचिन अनुराग ठाकुर को पत्र लिखकर बैन हटाने का मांग की है।

उन्होंने पत्र में लिखा है कि कोर्ट ने जब श्रीसंत पर लगे सभी आरोप खारिज़ कर दिए हैं, तो ऐसी सूरत में बीसीसीआई को भी उन पर लगे बैन को हटा लेना चाहिए। अगर संघ की गुज़ारिश को बीसीसीआई के आला अधिकारियों ने मान लिया, तो श्रीसंत की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी संभव हो सकेगी।

ख़बरों के मुताबिक मुंबई क्रिकेट संघ ने भी अंकित चव्हाण पर से बैन हटाने की मांग की है। दूसरी तरफ़ सचिव अनुराग ठाकुर ने साफ़ कर दिया कि बैन नहीं हटेगा। ठाकुर ने कहा, 'कोर्ट ने जिन तीन खिलाडियों को बरी कर दिया है, हम उनका स्वागत करते हैं, लेकिन तीनों खिलाड़ियों पर बीसीसआई ने अनुशासनात्मक कार्रवाई की है, जो जारी रहेगी।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बीसीसीआई ने एस श्रीसंत, अंकित चव्हाण पर लाइफ़-बैन लगाया है, जबकि अजित चंडिला पर बोर्ड ने कोई फ़ैसला नहीं लिया है।