Report: कुछ ऐसी हो सकती है टी20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम, BCCI कभी भी कर सकता है ऐलान

T20 World Cup 2024: विश्व कप के लिए बीसीसीआई कभी भी भारतीय टीम का ऐलान कर सकता है. फैंस सहित तमाम पक्ष बहुत ही बेचैनी से इंतजार कर रहे हैं

Report:  कुछ ऐसी हो सकती है टी20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम, BCCI कभी भी कर सकता है ऐलान

Rohit Sharma: टी20 विश्व कप से पहले रोहित की फॉर्म चिंता का विषय हो चली है

नई दिल्ली:

जून मे होने वाले टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) के लिए की भी भारतीय टीम का ऐलान हो सकता है. फैंस का उत्साह जोरों पर है, तो पूर्व क्रिकेटरों की टीमों का भी सामने आना लगातार जारी है. सभी देशों के लिए टीम का ऐलान करने की आखिरी तारीख 1 मई है. अलग-अलग टीमों अब जबकि कुछ ना सामान्य हैं, तो कुछ मानों पर रहस्य बना हुआ है. और कुछ ऐसा ही हाल पेस डिपार्टमेंट को लेकर भी है. यह देखने की बात होगी कि तीसरा पेसर कौन होगा? और सवाल यह भी है कि सेलेक्टर अतिरिक्त पेसर लेकर जाएंगा या फिर बल्लेबाज. बहरहाल, कुल मिलाकर टी20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम इस प्रकार हो सकती है. 

विकेटकीपरों को लेकर युवराज का फैसला

जानें क्यों हो सकते हैं सिराज टीम से बाहर


रोहित के लिए क्यों चिंतित हैं फैंस

ओपनर/शीर्ष 3 बल्लेबाज

ये तीन जगह एकदम पक्की है. और इन तीन जगहों पर कप्तान रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली का नाम लगभग पक्का है. रोहित कप्तान हैं, तो विराट की फॉर्म गजब की रही है, जबकि जयासवाल ने शतक जड़कर फॉर्म हासिल कर ली है

मिड्ल-ऑर्डर

मध्यक्रम में जिस खिलाड़ी की जगह पक्की है, वह नंबर चार पर सूर्यकुमार यादव है. यहां से इसके बाद कौन होगा, जिस पर संस्पेंस बराबर बना हुआ है. नंबर पांच पर शिवम दुबे होंगे या फिर रिंकू, यह देखने की बात होगी. पलड़ा भारी शिवम के पक्ष में है

ऑलरांडर

रवींद्र जडेजा तो नंबर सात पर एकदम पक्का हैं. हादिक पांड्या कितनी गेंदबाजी करेंगे, यह देखने वाली बात होगी, लेकिन फिलहाल तो वह दोनों ही डिपार्टमेंट में ही संघर्ष करते दिख रहे हैं. लेकिन हो सकता है कि इसके बावजूद सेलेक्टर उनके इतिहास और क्षमता को देखते हुए विश्व कप टीम में जगह दें. ऑलराउंडर की रेस से अक्षर का पत्ता कट सकता है. 

विकेटकीपर की स्थिति हो गई साफ

कुछ दिन पहले तक सबसे बड़ा सवाल इसी को लेकर था, लेकिन अब साफ है कि ऋषभ पंत पहली पसंद होंगे, जो इलेवन में नंबर पांच या छह पर खेल सकते हैं. 

स्पिनरों में इनका पलड़ा है भारी

स्पिनरों की बात करें, को कुलदीप यादव न केवल टीम में बल्कि इलेवन में भी पक्के हैं, लेकिन दूसरे स्पिनर की भूमिका के लिए चहल का अनुभव उन्हें रेस में बिश्नोई से आगे किए हुए हैं. और हरियाणा का यह लेग स्पिनर टीम में जगह बना सकता है. 

पेसरों के लिए खासी माथापच्ची

इस डिपार्टमेंट में सिर्फ जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप दो ऐसे गेंदबाज हैं, जिनकी जगह पक्की मानी जा सकती है. वहीं, सूत्रों के अनुसार टी. नटराजन प्रबल दावेदार बन गए हैं. उन्होंने अभी तक हैदराबाद के लिए सटीक गेंदबाजी की है. मतलब वह सिराज की जगह ले सकते हैं. कुल मिलाकर टी20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम इस प्रकार हो सकती है

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

1. रोहित शर्मा (कप्तान) 2. यशस्वी जायसवाल 3. विराट कोहली 4. सूर्यकुमार यादव 5. ऋषभ पंत 6. हार्दिक पांड्या 7 शिवम दुबे  8. रवींद्र जडेजा 9. कुलदीप यादव 10. युजवेंद्र यहल 11. जसप्रीत बुमराह 12. अर्शदीप सिंह 13. संजू सैमसन 14. टी. नटराजन/मयंक यादव 15. रिंकू सिंह