विज्ञापन
This Article is From Mar 05, 2015

क्रिकेटर-मीडिया-फ़ैन्स और स्पॉन्सर के आपसी रिश्ते खेल के लिए ज़रूरी

क्रिकेटर-मीडिया-फ़ैन्स और स्पॉन्सर के आपसी रिश्ते खेल के लिए ज़रूरी
विराट कोहली की फाइल फोटो
नई दिल्‍ली:

इससे पहले की बात ज़्यादा बिगड़ती या फिर कड़वाहट बढ़ती और इसका असर कहीं किसी मैच पर पड़ता, बीसीसीआई के नए सचिव अनुराग ठाकुर ने प्रेस रीलीज़ भेजकर मामले को ठंडा करने की अपील की। संबंधित खिलाड़ी यानी विराट कोहली से हर हाल में टीम की मर्यादा का ख़्याल रखने को कहा और आगे ऐसा नहीं करने की सलाह भी दी। नए सचिव ने क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ाने में मीडिया के रोल को भी सराहा। ये सलाह एक अधिकारी या अधिकारियों की है।

पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर और वीवीएस लक्ष्मण ने जो सलाह दी वो ज़्यादा व्यवहारिक नज़र आती है। एनडीटीवी से बात करते हुए इन दोनों दिग्गजों ने कहा कि विराट कोहली की उस पत्रकार के साथ मसले को सुलझा लेना चाहिए। उन्होंने ये भी कहा कि मीडिया से रिश्ता कभी आसान नहीं होता मगर ये भी माना कि उन्होंने बुरे से बुरे वक्त में भी अपना संयम नहीं खोया।

पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर कहते हैं कि वो कप्तान एमएस धोनी या वीवीएस लक्ष्मण या शायद टेनिस के दिग्गज ब्योन बोर्ग की तरह की तरह शांत रहने की कोशिश करते हैं। गावस्कर ने ये भी सलाह दी कि क्रिकेट को आगे बढ़ाने में खिलाड़ी, अधिकारी, मीडिया, फ़ैन्स और प्रायोजकों का अहम रोल है और इन सबको मिलकर काम करना चाहिए। उन्होंने मीडिया को भी सलाह दी कि उन्हें अटकलबाज़ी कर कहानियां नहीं लिखनी चाहिए।

वीवीएस लक्ष्मण ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा कि सबसे अच्छा तरीका तो ये है कि खिलाड़ी उस पत्रकार से माफ़ी मांग ले और मामला यहीं ख़त्म हो जाए।

पूर्व विंडीज़ कप्तान ब्रायन लारा ने भी एनडीटीवी से बात करते हुए मज़ाक में कहा कि वो उम्मीद करते हैं कि इससे टीम इंडिया का ध्यान भटकेगा। उन्होंने सलाह दी कि कोहली और मीडिया को अब मसले से आगे बढ़ जाना चाहिए। लारा ने कहा कि यही क्रिकेट और वर्ल्ड कप के लिए बेहतर होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विराट कोहली, मीडिया, बीसीसीआई, अनुराग ठाकुर, Virat Kohli, BCCI, Anurag Thakur, आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2015, वर्ल्डकप 2015, ICCWC2015, ICC Cricket World Cup 2015, World Cup 2015
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com