स्‍टेन और मॉर्कल का सामना करने को तैयार हैं रिद्धिमान साहा

स्‍टेन और मॉर्कल का सामना करने को तैयार हैं  रिद्धिमान साहा

नई दिल्‍ली:

महेंद्र सिंह धोनी के टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास लेने के बाद टीम इंडिया में आए रिद्धिमान साहा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज का बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्‍टेन और मोर्ने मॉर्कल का सामना करने को लेकर वे विश्‍वास से भरे हुए हैं।

धोनी 10 में से 9 अंक के हकदार, मैं ढाई अंक का
साहा इस बात से  वाकिफ हैं कि धोनी जैसे बड़े खिलाड़ी के संन्‍यास के बाद उभरे खाली स्‍थान को भरना आसान नहीं है और इसके लिए उन्‍हें कड़ी मेहनत करनी होगी। रणजी ट्रॉफी में पश्चिम बंगाल की ओर से खेलने वाले साहा के सामने अभी सबसे बड़ी चुनौती टेस्‍ट में अपना स्‍थान पक्‍का करने की है। उन्‍होंने कहा, 'धोनी की उपलब्धियों को देखते हुए उनके संन्‍यास (टेस्‍ट क्रिकेट से) से उभरे शून्‍य को भरना आसान नहीं है। मुझे अभी टेस्‍ट खेलने की जरूरत है। यदि आप मुझसे पूछे तो धोनी यदि 10 में 9 अंक के हकदार हैं तो मैं 10 में से सिर्फ ढाई का।' दिल्‍ली के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मुकाबले के पहले विकेटकीपर साहा ने कहा, 'मैं खुद को ढाई और धोनी को 9 अंक इसलिए दे रहा हूं क्‍योंकि धोनी वनडे के सर्वश्रेष्‍ठ खिलाडि़यों में से एक हैं। यही नहीं, टेस्‍ट में भी उनका कोई सानी नहीं था। उन्‍होंने कई यादगार टेस्‍ट पारियां खेली हैं। मुझे भी उनके आसपास आने के लिए ऐसी ही पारियां खेलनी होंगी।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

नमन ओझा से मिल रही चुनौती
टेस्‍ट टीम में स्‍थान के लिए साहा को नमन ओझा से चुनौती मिल रही है। ओझा ने श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो टेस्‍ट में अच्‍छा प्रदर्शन किया था। चोटग्रस्‍त होने के कारण साहा के स्‍थान पर उन्‍हें यह मैच खेलने का मौका मिला था। इस बारे में पूछे जाने पर साहा ने कहा, 'सीधी बात है यदि मेरा प्रदर्शन अच्‍छा होगा तो मैं खेलूंगा और यदि नमन को उन्‍हें खेलने का अवसर मिलेगा। मुझे दो टेस्‍ट में खेलने का मौका मिला था जिसमें मैंने दो अर्धशतक जमाए थे। यदि मैंने अच्‍छा नहीं किया तो मेरा स्‍थान किसी और को मिल जाएगा।'