विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2023

RCB vs DC: कोहली ने बनाया यह विराट रिकॉर्ड, तो सोशल मीडिया पर झूम उठे फैंस, कोई आस-पास भी नहीं

Royal Challengers Bangalore vs Delhi Capitals: कोहली (virat kohli) का बल्ला कैसे आग उगल रहा है, यह आप इससे समझ सकते हैं कि यह पिछले चार मैचों में उनका तीसरा अर्द्धशतक रहा

RCB vs DC: कोहली ने बनाया यह विराट रिकॉर्ड, तो सोशल मीडिया पर झूम उठे फैंस, कोई आस-पास भी नहीं
Royal Challengers Bangalore vs Delhi Capitals: कोहली का विकेट इस टूर्नामेंट में टीमों के लिए बहुमूल्य विकेट में तब्दील हो चुका ह ै

विराट कोहली (Virat Kohli) फॉर्म पर सवार है, रनों के प्रवाह पर सवार हैं. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में उन्होंने शुरुआत से ही अपने चाहने वालों को दीवाना बना रखा है. और दीवानापन शनिवार को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम पर भी जारी है. कोहली (kohli half century) ने 34 गेंदों पर 6 चौकों और 1 छक्के से बेहतरीन और जारी टूर्नामेंट में तीसरा अर्द्धशतक जड़ा. लग रहा था कि आज वह दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ और भी कुछ बड़ा करेंगे, लेकिन दुर्भाग्य यह रहा कि वह ललित यादव की फुलटॉस का शिकार हो गए. लेकिन आउट होने से पहले उन्होंने ऐसा विराट रिकॉर्ड बना दिया, जो किसी भी बल्लेबाज के लिए बड़ा चैलेंज रहेगा और यह रिकॉर्ड बनते ही उनके चाहने वाले भी सोशल मीडिया पर आंकड़ों और बधाइयों के साथ प्रकट हो गए. 

कोहली का पहला बड़ा विराट कारनामा उनका एम चिन्नास्वामी स्टेडियम मैदान पर आईपीएल में अपने ढाई हजार रन पूरे करना रहा. वास्तव में यह एक ऐसा रिकॉर्ड है, जो किसी भी बल्लेबाज के उसके घरेलू (आरसीबी) मैदान पर एक बड़ी उपलब्धि है. यह रिकॉर्ड कितना स्पेशल है, यह आप इससे जान सकते हैं कि विराट के अलावा आईपीएल में खेल रहा कोई भी बल्लेबाज किसी एक मैदान पर दो हजार का आंकड़ा भी नहीं छू सका है. प्रशंसक कोहली के आंकड़ों पर झूम रहे हैं

ऑरेन्स कैप की रेस में भी शामिल हो गए हैं कोहली अब

आप औसत देखिए और स्ट्रा रेट देखिए

--- ये भी पढ़ें ---

* KKR vs SRH: नितीश राणा ने की उमरान मलिक की बुरी तरह कुटायी , तो फैंस ने दी यह सलाह
* VIDEO देखें: हैरी को यह जोन पसंद है, चुन-चुन कर इस इलाके से धो डाला केकेआर के बॉलरों को

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com