
RCB Unbox Event Jersey Launch IPL 2025: IPL 2025 सीजन के आगाज से पहले RCB ने बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में un boxing इवेंट का आयोजन किया और अपने नए जर्सी को भी लांच किया, इस दौरान टीम के कप्तान रजत पाटीदार, विराट कोहली के साथ साथी खिलाड़ी मौजूद थे और पूरा मैदान RCB के फैंस से खचाखच भरा रहा और जमकर आतिशबाजी का भी नजारा देखने को मिला.
THE CRAZY SCENES AT CHINNASWAMY TODAY. 🥶🔥
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) March 17, 2025
pic.twitter.com/qKkploOrRV
भारतीय सुपरस्टार विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नवनियुक्त कप्तान रजत पाटीदार को लंबे समय तक टीम की कमान संभालने का समर्थन किया है. कोहली, जो 2008 में आईपीएल की शुरुआत से ही आरसीबी के साथ हैं, विराट ने एक दशक से अधिक समय तक फ्रेंचाइजी का नेतृत्व किया और अब भी इसका चेहरा बने हुए हैं. पाटीदार ने फाफ डु प्लेसिस की जगह कप्तानी की है, जबकि दक्षिण अफ्रीकी इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स में चले गए हैं.
कोहली ने सोमवार को यहां टीम के अनबॉक्स इवेंट में आरसीबी के वफादार प्रशंसकों को संबोधित करते हुए कहा, "यह लड़का लंबे समय तक आपकी कमान संभालेगा. वह शानदार काम करने जा रहा है. उसके पास वह सब कुछ है जो सफल होने के लिए जरूरी है." आरसीबी ने कभी आईपीएल नहीं जीता है, लेकिन कोहली को उम्मीद है.
THE CRAZE & AURA OF VIRAT KOHLI & RCB. 🥶
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) March 17, 2025
- The Goosebumps scenes at Chinnaswamy Today..!!!!
pic.twitter.com/cC69J3TFgY
कोहली ने कहा, "वापस आकर बहुत अच्छा लग रहा है. उत्साह और खुशी हर दूसरे सीजन की तरह ही है. मैं यहां 18 साल से हूं और आरसीबी से बेहद प्यार करता हूं. इस बार हमारे पास एक बेहतरीन टीम है. टीम में बहुत प्रतिभा है. मैं व्यक्तिगत रूप से इस सीजन को लेकर बहुत उत्साहित हूं." टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से संन्यास लेने के बाद कोहली का यह पहला आईपीएल होगा.
Fans Chanting "ABD, ABD, ABD" at Chinnaswamy stadium Today.
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) March 17, 2025
- AB DE VILLIERS IS EMOTION FOR FANS..!!!! 🐐❤️pic.twitter.com/ouDdmaCMfc
कोहली के बगल में खड़े पाटीदार ने कहा कि आरसीबी का नेतृत्व करना सम्मान की बात है. भारत के लिए भी खेल चुके पाटीदार ने कहा, "विराट भाई, अब्राहम डिविलियर्स, क्रिस गेल जैसे दिग्गज आरसीबी के लिए खेल चुके हैं. मैं उन्हें खेलते हुए बड़ा हुआ हूं. शुरू से ही मुझे यह फ्रेंचाइजी बहुत पसंद है. मैं इस बात से ज्यादा खुश हूं कि मुझे सबसे बड़ी टीमों (टी20 क्रिकेट में) में से एक का नेतृत्व करने की नई भूमिका मिली है."
THE ROAR FOR VIRAT KOHLI AT CHINNASWAMY TODAY. 🔥
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) March 17, 2025
- King Kohli, The Biggest Superstar in World Cricket..!!!! 🐐
pic.twitter.com/7qCddRUyRE
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं