विज्ञापन
This Article is From Feb 11, 2018

विजय हजारे ट्रॉफी : रवींद्र जडेजा के नाबाद शतक से सौराष्ट्र ने झारखंड को 4 विकेट से शिकस्त दी

सौराष्ट्र ने जडेजा की नाबाद 113 रन की पारी की बदौलत 48.2 ओवर में ही छह विकेट पर 333 रन बनाकर जीत दर्ज की.

विजय हजारे ट्रॉफी : रवींद्र जडेजा के नाबाद शतक से सौराष्ट्र ने झारखंड को 4 विकेट से शिकस्त दी
रवींद्र जडेजा ने 113 रन की नाबाद पारी खेली. (फाइल फोटो)
सिकंदराबाद: भारत की सीमित ओवरों की टीम से बाहर चल रहे रवींद्र जडेजा के नाबाद शतक से सौराष्ट्र ने विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप-डी के बड़े स्कोर वाले मैच में झारखंड को 4 विकेट से हरा दिया. सौराष्ट्र ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद झारखंड ने कप्तान और सलामी बल्लेबाज इशान किशन (93) और सुमित कुमार (64) के अर्धशतक तथा सलामी बल्लेबाज विराट सिंह (44) की उम्दा पारी की बदौलत 9 विकेट पर 329 रन बनाए.

यह भी पढ़ें : अंडर-19 विश्व कप के हीरो शुबमन गिल ने अब विजय हजारे ट्रॉफी में जड़ा शतक 

सौराष्ट्र की ओर जयदेव उनादकट, शौर्य सनांदिय और चिराग जानी ने दो-दो विकेट हासिल किए. सौराष्ट्र ने जवाब में जडेजा की 116 गेंद में 7 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 113 रन की पारी की बदौलत 48.2 ओवर में ही छह विकेट पर 333 रन बनाकर जीत दर्ज की.

VIDEO : मैदान पर की बदसलूकी तो पड़ेगा महंगा


जडेजा के अलावा चिराग ने 59, जबकि कप्तान चेतेश्वर पुजारा ने 44 रन की पारी खेली. सौराष्ट्र के इस जीत से चार मैचों में आठ अंक हैं, जबकि झारखंड के चार मैचों में चार अंक हैं. 

(इनपुट : भाषा)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com