विज्ञापन
This Article is From Dec 11, 2015

'सर' रवींद्र जडेजा ने जड़ा तूफानी शतक, युवी का भी शानदार फॉर्म जारी

'सर' रवींद्र जडेजा ने जड़ा तूफानी शतक, युवी का भी शानदार फॉर्म जारी
रवींद्र जडेजा (फाइल फोटो)
टीम इंडिया के दिग्गज इन दिनों घरेलू क्रिकेट में अपने जौहर दिखा रहे हैं। विजय हजारे ट्रॉफी में पहले दिन युवराज सिंह के कमाल के बाद अब 'सर' रवींद्र जडेजा ने तूफानी पारी खेली है। जडेजा ने मध्यप्रदेश के खिलाफ शतक ठोका है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई टेस्ट सीरीज में ऑलराउंड प्रदर्शन से टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले जडेजा का शानदार फॉर्म जारी है। सौराष्ट्र की ओर से खेलते हुए जडेजा ने 102 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। उन्होंने 117 गेंदों में 134 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। जडेजा के अलावा ओपनर शेल्डन जैक्सन (111) ने भी शतक लगाया। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 135 रनों की साझेदारी हुई। जडेजा पारी की अंतिम गेंद पर आउट हुए।

जैक्सन के साथ शानदार साझेदारी के बाद जडेजा ने चिराग जानी के साथ भी शतकीय साझेदारी की। जानी ने महज 43 गेंदों में 77 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 3 चौके और 6 छक्के लगाए। सौराष्ट्र ने इन शानदार पारियों की मदद से 50 ओवर में 5 विकेट पर 340 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।

युवी का फॉर्म जारी
युवराज सिंह का बल्ला दूसरे मैच में भी खूब चला। पंजाब और हैदराबाद के बीच खेले जा रहे मुकाबले में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 238 रन बनाए हैं। पंजाब की ओर से मयंक सिदाना (56), युवराज सिंह (36), गुरकीरत मान (35), मनन वोहरा (33) और गितांश खेड़ा (30) ने शानदार पारियां खेलीं।

गौरतलब है कि टूर्नामेंट के पहले दिन युवराज शतक से चूक गए थे। उन्होंने मुंबई के खिलाफ 93 रनों की पारी खेली थी। दूसरे दिन भी वह शानदार फॉर्म में दिखे, लेकिन 55 गेंदों में 4 चौके की मदद से 36 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रवींद्र जडेजा, युवराज सिंह, विजय हजारे ट्रॉफी, सर जडेजा, Ravindra Jadeja, Yuvraj Singh, Vijay Hazare Trophy, Sir Jadeja
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com