भारत के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एमसीसी के नॉन-स्ट्राइकर छोर पर रन आउट नियम के संबंध में संशोधन के फैसले का स्वागत किया और कहा कि गेंदबाजों को अब उन बल्लेबाजों को आउट करने में कोई संशय नहीं होना चाहिए जो गेंद डालने से पहले ही क्रीज से बाहर निकल आते हैं. क्रिकेट के नियमों के संरक्षक मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने इस महीने के शुरू में विवादास्पद रनआउट नियम को नियम 41 ‘अनुचित खेल' से हटाकर नियम 38 में शामिल किया जो वैध तरीके से रनआउट से संबंधित है. एमसीसी ने अपनी संहिता में नौ बदलाव किए, जिसमें से एक यही है जो इस साल अक्टूबर से प्रभावी हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: कप्तान ग्लेन मैक्सेवल बोले, विराट कोहली का "यह संकेत" विरोधी टीम के लिए खतरनाक
'Namma pasi theendhadhuku aprom saapadra ovvoru idly um innurthandhu ma' ndra maari, @ashwinravi99 becomes #Kaththi engira Kathiresan to explain the run-out rule in simple terms!
— Crikipidea (@crikipidea) March 16, 2022
ICC destigmatize the run-out at non striker's end! Naama jeichitom Maara? Full episode at 6 pm! pic.twitter.com/iWKYNDKzT0
अश्विन ने कहा कि गेंदबाजों के छोर के बल्लेबाजों को रनआउट करने की अपील नहीं करने का फैसला करियर को खराब करने वाला हो सकता है. इंडियन प्रीमियर लीग 2019 के एक मैच में इंग्लैंड के जोस बटलर को इसी तरह से आउट करके इस नियम की वैधता पर बहस को हवा देने वाले अश्विन ने एक यूट्यूब वीडियो में कहा, ‘मेरे साथी गेंदबाजों, कृपया समझें. नॉन स्ट्राइकर छोर पर एक अतिरिक्त कदम आपके पूरे करियर को खत्म कर सकता है.'
यह भी पढ़ें: पंड्या ने किया खुलासा कि क्या होगा आईपीएल में उनकी कप्तानी का "दर्शन शास्त्र", video
उन्होंने कहा, अगर नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़ा बल्लेबाज स्ट्राइक पर आ जाए, तो वह एक छक्का जड़ सकता है और ऐसा उसके एक अतिरिक्त कदम की वजह से हुआ. वहीं, स्ट्राइकर बल्लेबाज शायद आउट हो जाता. अगर आप एक विकेट लेते हो तो आप अपने करियर में आगे बढ़ोगे, जबकि अगर आपकी गेंद पर छक्का लगा तो आपका करियर नीचे की ओर आ सकता है, तो इसका असर काफी बड़ा हो सकता है.' अश्विन ने कहा, ‘इसलिये मेरी राय है कि गेंदबाजों के दिमाग में नॉन स्ट्राइकर छोर पर रनआउट करने के बारे में कोई संशय नहीं होना चाहिए। यह एक महत्वपूर्ण नियम है.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं