विज्ञापन
This Article is From Sep 27, 2017

काउंटी क्रिकेट में अश्विन ने बल्ले से भी बिखेरी चमक, जमाया पहला अर्धशतक

काउंटी क्रिकेट में भारतीय ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्निन का जलवा कायम है. गेंदबाजी के बाद उन्होंने बल्लेबाजी में भी चमक बिखेरी और पहला अर्धशतक जमाया.

काउंटी क्रिकेट में अश्विन ने बल्ले से भी बिखेरी चमक, जमाया पहला अर्धशतक
अश्निन ने काउंटी में अपना पहला अर्धशतक जमाया.
वॉर्सेस्टर: काउंटी क्रिकेट में भारतीय ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्निन का जलवा कायम है. गेंदबाजी के बाद उन्होंने बल्लेबाजी में भी चमक बिखेरी और पहला अर्धशतक जमाया. उन्होंने दूसरे डिविजन मैच में वॉस्टरशयर की तरफ से खेलते हुए डरहम के खिलाफ अर्धशतक जड़ा. 

यह भी पढ़ें:  इंग्लिश काउंटी में रविचंद्रन अश्विन का शानदार डेब्यू 

सर्वोच्च स्कोरर रहे अश्निन
अश्विन 130 गेंद में 82 रन बना कर टीम की तरफ से सर्वोच्च स्कोरर रहे. उनकी पारी के दम पर वॉस्टरशयर की टीम 90.2 ओवर 335 रन बनाने में कामयाब रही. टीम की ओर से जो क्लार्क (65) और ईड बर्नार्ड (75) ने भी अर्धशतक जमाए. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे एकदिवसीय सीरीज के लिए भारतीय चयनकर्ताओं द्वारा आधिकारिक तौर पर 'विश्राम' दिए गए अश्विन का काउंटी में यह चौथा मैच है.

यह भी पढ़ें: कहीं वनडे टीम से बाहर तो नहीं किए गए रवींद्र जडेजा , ट्वीट करके दर्द बयां किया फिर डिलीट किया 

VIDEO:ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ अश्विन-जडेजा को ड्रॉप तो नहीं किया गया?

पहली बार काउंटी खेल रहे अश्विन
उन्होंने इससे पहले तीन मैचों में 13 विकेट झटके हैं. इसमें ग्लूस्टरशायर के खिलाफ पांच विकेट भी शामिल है. रविचंद्रन अश्विन अपने करियर में पहली बार काउंटी क्रिकेट में खेल रहें हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com