विज्ञापन
This Article is From Dec 21, 2016

42 साल बाद पहले-दूसरे स्थान पर भारतीय, अश्विन, जडेजा आईसीसी गेंदबाज़ों में शीर्ष पर

42 साल बाद पहले-दूसरे स्थान पर भारतीय, अश्विन, जडेजा आईसीसी गेंदबाज़ों में शीर्ष पर
रविचंद्रन अश्विन (बाएं) तथा रवींद्र जडेजा (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: मेहमान अंग्रेज़ टीम के खिलाफ चेन्नई में खेले गए सीरीज़ के पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के दौरान बाएं-हत्था स्पिन गेंदबाज़ रवींद्र जडेजा 10 विकेट चटकाकर आईसीसी टेस्ट गेंदबाज़ी रैंकिंग (ICC Test Ranking) में रविचंद्रन अश्विन के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं, और 42 साल बाद पहली बार इस सूची में दो हिन्दुस्तानी गेंदबाज़ पहले और दूसरे स्थान पर दिखे हैं... जडेजा के शानदार प्रदर्शन ने उन्हें कुल मिलाकर 66 अंक दिलवाए, और अब वह अश्विन से सिर्फ आठ अंक पीछे हैं...

आईसीसी टेस्ट गेंदबाज़ी रैंकिंग के इतिहास में यह सिर्फ दूसरा मौका है, जब पहले दोनों स्थानों पर भारतीय गेंदबाज़ काबिज हुए हैं... आईसीसी के अनुसार, इससे पहले वर्ष 1974 में बाएं-हत्था स्पिनर बिशन सिंह बेदी तथा लेगस्पिनर भगवत चंद्रशेखर को पहली और दूसरी रैंकिंग हासिल हुई थी...

----- ----- ----- यह भी पढ़ें ----- ----- ---------- ----- ----- ----- ----- ----- ----- -----

इंग्लैंड के खिलाफ पारी और 75 रन से जीते गए चेन्नई टेस्ट मैच की पहली पारी में तीन और दूसरी पारी में सात विकेट लेकर रवींद्र जडेजा ने टेस्ट करियर में पहली बार 10 विकेट चटकाने का कारनामा किया... कुल 154 रन देकर हासिल किए इन 10 विकेटों सहित जडेजा ने सीरीज़ में कुल 26 विकेट हासिल किए, जबकि 4-0 से जीती सीरीज़ के दौरान रविचंद्रन अश्विन ने 28 विपक्षी खिलाड़ियों को आउट किया...

टेस्ट गेंदबाज़ों की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के जोश हेज़लवुड, इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन, दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन और श्रीलंका के रंगना हेराथ को पछाड़कर दूसरे स्थान पर पहुंचे रवींद्र जडेजा को आईसीसी की ऑलराउंडरों की रैंकिंग में भी अपने अभूतपूर्व प्रदर्शन का फायदा मिला है, और वह आईसीसी टेस्ट ऑलराउंडरों की लिस्ट में भी एक स्थान ऊपर चढ़कर करियर-बेस्ट तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि वहां भी शीर्ष पर रविचंद्रन अश्विन ही मौजूद हैं...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग, टीम इंडिया, भारत बनाम इंग्लैंड, Ravichandran Ashwin, Ravindra Jadeja, Team India, Test Bowling Rankings, India Vs England, ICC Rankings, ICC Test Ranking