विज्ञापन
This Article is From Aug 17, 2023

"मैंने पहले ही तय कर लिया था.."World Cup टीम में अश्विन को मिलेगी जगह या नहीं, स्पिनर ने तोड़ी चुप्पी

Ashwin on World Cup 2023 selection, रिपोर्ट के अनुसार एशिया कप के बाद टीम का ऐलान हो सकता है. वहीं, एशिया कप के लिए टीम का ऐलान 20 अगस्त को होने के आसार हैं

"मैंने पहले ही तय कर लिया था.."World Cup टीम में अश्विन को मिलेगी जगह या नहीं, स्पिनर ने तोड़ी चुप्पी
Ashwin, अश्विन ने बताया, विश्व कप की टीम में मिलेगा मौका या नहीं

Ravichandran Ashwin on World Cup 2023 selection: विश्व कप की टीम में अश्विन को जगह मिलेगी या नहीं, इसको लेकर अभी भी बहस हो रही है. कई दिग्गजों का मानना है कि अश्विन टीम का हिस्सा नहीं हो सकते हैं. क्योंकि टीम के पास खासकर छोटे फॉर्मेट में कई ऐसे स्पिनर हैं जो वनडे और टी-20 में प्रभाव डाल सकते हैं. लेकिन वहीं, अश्विन ने खुद के चयन को लेकर अपनी राय दी है और कहा कि यह उनके हाथ में नहीं हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बात करते हुए अश्विन ने विश्व कप में खुद के चयन को लेकर अपनी बात कही है. 

अश्विन ने कहा कि, "मैंने बहुत पहले ही तय कर लिया था कि मैं उस चीज़ के बारे में नहीं सोचूंगा जो मेरे हाथ में नहीं है..ईमानदारी से कहूं तो मैं जीवन और अपने क्रिकेट के मामले में बहुत अच्छी स्थिति में हूं और मैं अपनी विचार प्रक्रिया से नकारात्मकता बातों को दूर रखने की हमेशा कोशिश करता रहता हूं."

रिपोर्ट के अनुसार एशिया कप के बाद टीम का ऐलान हो सकता है. वहीं, एशिया कप के लिए टीम का ऐलान 20 अगस्त को होने के आसार हैं. दिग्गज स्पिनर ने आगे कहा, " मुझे लगता है आप दो चीजों को जोड़ रहे हैं. चोट के कारण मैंने संन्यास के बारे में नहीं सोचा..शायद यह भी एक कारण था और मुझे यकीन नहीं था कि मैं इससे कैसे उबर पाऊंगा क्योंकि मैं अपने शरीर का विशेषज्ञ नहीं हूं..और फिर मेरे करियर को लेकर कुछ अनिश्चितता थी और मैं बस ऐसा ही सोच रहा था..नकारात्मक सोचना बहुत आसान है.

भारतीय दिग्गज ऑफ स्पिनर ने आगे अपनी बात रखते हुए कहा है कि, "एक ऐसा भी क्षण आया था, जब मैं शायद सोच रहा था कि मैं इससे वापस नहीं आ पाऊंगा.. यह सिर्फ एक विचार था और मैं बस इस पर स्पष्टीकरण देना चाहता हूं, लेकिन अभी, मुझे लगता है कि मैं वास्तव में अच्छी गेंदबाजी और बल्लेबाजी कर रहा हूं और मेरे पास काफी अनुभव है. मैं एक समय में एक दिन ले रहा हूं." बता दें कि एशिया कप का आगाज 30 सितंबर से होने वाला है तो वहीं विश्व कप का आगाज 5 अक्टूबर से होगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: