विज्ञापन
This Article is From Jul 09, 2024

"मुझे 15 साल पहले भी बताई थी...", धोनी की खास सलाह जिसने बदल दिया अश्विन का पूरा करियर, स्पिनर ने किया खुलासा

Ashiwn on Dhoni: धोनी को लेकर अश्विन ने एक बड़ा खुलासा किया है जिसने फैन्स के बीच सुर्खियां बटोर ली है.

"मुझे 15 साल पहले भी बताई थी...", धोनी की खास सलाह जिसने बदल दिया अश्विन का पूरा करियर, स्पिनर ने किया खुलासा
Dhoni And Ashwin

Ashiwn on Dhoni: धोनी एक महान कप्तान के तौर पर जाने जाते हैं. धोनी एक ऐसे कप्तान के तौर पर जाने गए हैं जो अपने खिलाड़ियों से बेहतर परफॉर्मेंस निकालने के लिए हमेशा तैयार रहते थे. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स टीम में ऑफ स्पिनर के रूप में अपने करियर की शुरुआत करने वाले अश्विन ने धोनी को लेकर बात की है और कुछ ऐसी बातें की है जिसने फैन्स के बीच सुर्खियां बटोर ली है. दरअसल, अश्विन ने कहा है कि, जो सलाह धोनी ने उन्हें 15 साल पहले दी थी, वही सलाह आज भी वो मुझे देते हैं. अश्विन ने रेव्जस्पोर्ट्स के साथ बातचीत में धोनी को लेकर बात की और कहा कि, "मैं उनसे दिल्ली और चेन्नई के बीच हुए मैच के बाद उनसे मिला था. उनसे मिलने पर मैंने अपनी गेंदबाजी के बारे में उनसे राय मांगी थी. इसपर माही ने जवाब दिया था और कहा था कि, तुम ऐसे ही हो, आप हमेंशा से ऐसे ही रहे हो.तब मैंने बैक स्पिन को मजबूत कर लिया था. धोनी ने मुझसे कहा कि, यही तुम्हारी ताकत रही है. आप हमेशा अपनी गेंदबाजी पर  काम करना जारी रखना. ये बात धोनी मुझे पहले भी बोलते थे. "

अश्विन ने कहा कि, 15 साल पहले भी धोनी ने मुझे मेरी गेंदबाजी के बारे में पहले भी यही कहा था. मेरा मतलब यह है कि माही एक खिलाड़ी को सिरफ क्रिकेटर के तौर पर नहीं देखते बल्कि उनकी मानसिकता और योग्यता पर भी ध्यान देते रहते हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: BCCI/Sportzpics

अश्विन ने ग्लोबल चेस लीग में टीम खरीदी

 स्पिनर रविचंद्रन अश्विन अमेरिकन गैम्बिट्स टीम के सह मालिक बन गए हैं जो ग्लोबल चेस लीग (जीसीएल) के दूसरे सत्र में हिस्सा लेने वाली नई टीम है. जीसीएल टेक महिंद्रा और अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ के संयुक्त स्वामित्व वाली लीग है. लंदन में तीन से 12 अक्टूबर तक होने दूसरे सत्र के लिए लीग ने सोमवार को छह फ्रेंचाइजी को पेश किया. जाने माने व्यवसायी प्रचुर पीपी, वेंकट के नारायण और अश्विन के स्वामित्व वाली अमेरिकन गैम्बिट्स टूर्नामेंट में चिंगारी गल्फ टाइटंस की जगह लेगी.

एक प्रेस विज्ञप्ति में अश्विन के हवाले से कहा गया, ‘‘हम अमेरिका गैम्बिट्स को शतरंज जगत के सामने पेश करके रोमांचित हैं. रणनीतिक प्रतिभा और अटूट दृढ़ संकल्प के मिश्रण के साथ हमारी टीम खेल को फिर से परिभाषित करने का लक्ष्य रखती है. सह मालिक के रूप में मैं उनकी यात्रा का गवाह बनने और उनकी सफलता में योगदान देने के लिए उत्साहित हूं. लीग के दूसरे सत्र में हिस्सा लेने वाली पांच अन्य फ्रेंचाइजी अल्पाइन एसजी पाइपर्स, पीबीजी अलास्कन नाइट्स, गैंगेस ग्रैंडमास्टर्स, गत चैंपियन त्रिवेणी कॉन्टिनेंटल किंग्स और मुंबा मास्टर्स हैं. (इनपुट भाषा के साथ)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: