विज्ञापन
This Article is From Oct 18, 2016

उपलब्धियों के बारे में सोचूंगा तो खेल का मजा नहीं उठा पाऊंगा : आर अश्विन

उपलब्धियों के बारे में सोचूंगा तो खेल का मजा नहीं उठा पाऊंगा : आर अश्विन
आर अश्विन (फाइल फोटो)
चेन्नई: भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन घरेलू सत्र के आगामी दस टेस्ट मैचों में 300 टेस्ट विकेट तक पहुंचने के बारे में सोचकर खुद पर अतिरिक्त दबाव नहीं बनाना चाहते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि इससे कोई भी खिलाड़ी अपने खेल का आनंद नहीं उठा सकता.

अश्विन ने प्रचार कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से कहा, अभी मैं किसी आंकड़े या किसी लक्ष्य का पीछा करने के बारे में नहीं सोच रहा हूं. मैं अभी जिस स्थिति में हूं केवल उसका आनंद उठा रहा हूं. जब आप वास्तव में अच्छा प्रदर्शन कर रहे होते हो तो आप इस बारे में नहीं सोचते कि आप कितना अच्छा कर रहे हो क्योंकि इससे आप खेल का लुत्फ नहीं उठा सकते हो. इसलिए अभी मैं वास्तव में आगे के बारे में नहीं सोच रहा हूं.

अश्विन ने अब तक 39 मैचों में 220 विकेट लिए हैं, जो कि रिकॉर्ड है. उन्होंने स्वीकार किया कि अभी वह अपने करियर के सबसे अच्छे दौर से गुजर रहे हैं. उन्होंने कहा, पिछले एक साल या उससे पहले से मैंने कहा कि मैं अच्छी गेंदबाजी कर रहा हूं. मेरी लय और मेरा एक्शन वैसा ही है जैसा मैं चाहता हूं. हां, मैं अपने खेल पर गहराई से विचार करता हूं. मैं यह समझने की कोशिश कर रहा हूं कि क्या सही हुआ और क्या गलत, लेकिन मैं यह समझ चुका हूं कि लय बेहद महत्वपूर्ण है. कई बार लय हासिल करना मुश्किल होता है और इसमें थोड़ा समय लगता है. न्यूजीलैंड के खिलाफ पूरी सीरीज के दौरान मेरी लय शानदार थी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रविचंद्रन अश्विन, क्रिकेट, R Ashwin, Indian Cricekt Team, 300 Test Wicket, 300 टेस्ट विकेट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com