
आर अश्विन (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
300 टेस्ट विकेट तक पहुंचने को लेकर दबाव नहीं बनाना चाहते
मैं अभी खेल का आनंद उठाना चाहते हैं
अश्विन ने अब तक 39 मैचों में 220 विकेट लिए हैं
अश्विन ने प्रचार कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से कहा, अभी मैं किसी आंकड़े या किसी लक्ष्य का पीछा करने के बारे में नहीं सोच रहा हूं. मैं अभी जिस स्थिति में हूं केवल उसका आनंद उठा रहा हूं. जब आप वास्तव में अच्छा प्रदर्शन कर रहे होते हो तो आप इस बारे में नहीं सोचते कि आप कितना अच्छा कर रहे हो क्योंकि इससे आप खेल का लुत्फ नहीं उठा सकते हो. इसलिए अभी मैं वास्तव में आगे के बारे में नहीं सोच रहा हूं.
अश्विन ने अब तक 39 मैचों में 220 विकेट लिए हैं, जो कि रिकॉर्ड है. उन्होंने स्वीकार किया कि अभी वह अपने करियर के सबसे अच्छे दौर से गुजर रहे हैं. उन्होंने कहा, पिछले एक साल या उससे पहले से मैंने कहा कि मैं अच्छी गेंदबाजी कर रहा हूं. मेरी लय और मेरा एक्शन वैसा ही है जैसा मैं चाहता हूं. हां, मैं अपने खेल पर गहराई से विचार करता हूं. मैं यह समझने की कोशिश कर रहा हूं कि क्या सही हुआ और क्या गलत, लेकिन मैं यह समझ चुका हूं कि लय बेहद महत्वपूर्ण है. कई बार लय हासिल करना मुश्किल होता है और इसमें थोड़ा समय लगता है. न्यूजीलैंड के खिलाफ पूरी सीरीज के दौरान मेरी लय शानदार थी.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं