आर अश्विन ने डेनिस लिली का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा है... (फोटो : Twitter)
हैदराबाद:
टीम इंडिया को घरेलू मैदानों पर मिली जबर्दस्त कामयाबी में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का अहम रोल रहा है. हैदराबाद में बांग्लादेश के खिलाफ जहां उन्होंने मैच में 6 विकेट लिए, वही इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज में 28 विकेट और न्यूजीलैंड के साथ सीरीज में 27 विकेट चटकाकर सीरीज दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. इससे पहले भी उनकी करिश्माई गेंदबाजी से ही टीम को भारतीय धरती पर कई जीत हासिल करने में सफलता मिली थी. इस बीच उन्होंने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए. बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट में तो उन्होंने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड ही बना दिया. मैच के बाद अश्विन अपने 250वें टेस्ट शिकार बांग्लादेश के कप्तान मुशफिकुर रहीम के पास जा पहुंचे और उनसे एक अनुरोध किया...
रविचंद्रन अश्विन को बांग्लादेस के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में सबसे तेजी से 250 विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने के लिए दो विकेट चाहिए थे. बांग्लादेश की पारी में उन्होंने सबसे पहले जमकर खेल रहे शाकिब अल हसन को अपना 249वां शिकार बनाया, फिर 127 रन पर खेल रहे कप्तान मुशफिकुर रहीम को 250वां शिकार बनाकर ऑस्ट्रेलिया के डेनिस लिली का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. रहीम ने स्वीप शॉट लगाने की कोशिश की थी, लेकिन विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने लेग साइड में कैच लपक लिया. बाद में अश्विन वह गेंद लेकर मुशफिकुर रहीम के पास पहुंच गए, जिससे उन्होंने यह कार्तिमान रचा था.
रविचंद्रन अश्विन ने रहीम से उस गेंद पर ऑटोग्राफ देने का अनुरोध किया और रहीम उन्हें मना नहीं कर पाए. रहीम ने संवाददाता सम्मेलन से इतर पीटीआई से कहा, ‘हां, अश्विन मैच वाली गेंद लेकर मेरे पास आया था और उसने ऑटोग्राफ देने के लिए कहा, क्योंकि मैं उसका 250वां शिकार था. मैंने सुना है कि उसने डेनिस लिली को पीछे छोड़कर विश्व रिकार्ड बनाया है.’
मुशफिकुर ने जिस अंदाज में बात की उससे ऐसा लग रहा है कि उन्हें पहले यह पता नहीं था कि अश्विन ने उनका विकटे चटकाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. तभी तो उन्होंने कहा कि उन्हें कुछ ऐसा मालूम चला है. बाद में अश्विन ने गेदं के साथ अपनी फोटो भी ट्वीट की और फैन्स को शुक्रिया भी कहा...
तेज गेंदबाजों का दबदबा
यदि सबसे तेजी से 250 विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाजों पर नजर डाली जाए, तो इसमें तेज गेंदबाजों का दबदबा है. सूची में महज दो स्पिन महारथी ही शामिल हैं. पहले टीम इंडिया के आर अश्विन और दूसरे श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन. अन्य 8 तेज गेंदबाज हैं.
... ले सकते हैं 800 विकेट
अश्विन जिस तरह से गेंदबाजी कर रहे हैं उसे देखकर विशेषज्ञों का कहना है कि वह यदि फिट रहे तो काफी विकेट ले सकते हैं. बांग्लादेश टीम के बल्लेबाजी कोच और श्रीलंका टीम के पूर्व बल्लेबाज तिलन समरवीरा ने मुथैया मुरलीधरन और भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के गेंदबाजी कौशल के बीच किसी भी तरह की तुलना से इनकार करते हुए हाल ही में कहा था कि मुरलीधरन और अश्विन की तुलना नहीं की जा सकती है. फिर भी आर. अश्विन फिट रहते हुए सात-आठ साल और खेले, तो 800 तक विकेट ले सकते हैं.
टीम इंडिया के पूर्व निदेशक रवि शास्त्री ने ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के बारे में कहा था कि उनका दिमाग एस्ट्रोनॉट की तरह चलता है. शास्त्री के अनुसार टेस्ट मैचों में अश्विन की जबर्दस्त सफलता के पीछे उनकी इसी काबिलियत का हाथ है. उनकी यह बात सही भी प्रतीत होती है, क्योंकि अश्विन जिस तेजी से विकेट हासिल कर रहे हैं उससे वह कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. अब देखने वाली बात यह होगी कि अश्विन कहां तक जाते हैं...
(इनपुट भाषा से भी)
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
रविचंद्रन अश्विन को बांग्लादेस के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में सबसे तेजी से 250 विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने के लिए दो विकेट चाहिए थे. बांग्लादेश की पारी में उन्होंने सबसे पहले जमकर खेल रहे शाकिब अल हसन को अपना 249वां शिकार बनाया, फिर 127 रन पर खेल रहे कप्तान मुशफिकुर रहीम को 250वां शिकार बनाकर ऑस्ट्रेलिया के डेनिस लिली का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. रहीम ने स्वीप शॉट लगाने की कोशिश की थी, लेकिन विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने लेग साइड में कैच लपक लिया. बाद में अश्विन वह गेंद लेकर मुशफिकुर रहीम के पास पहुंच गए, जिससे उन्होंने यह कार्तिमान रचा था.
रविचंद्रन अश्विन ने रहीम से उस गेंद पर ऑटोग्राफ देने का अनुरोध किया और रहीम उन्हें मना नहीं कर पाए. रहीम ने संवाददाता सम्मेलन से इतर पीटीआई से कहा, ‘हां, अश्विन मैच वाली गेंद लेकर मेरे पास आया था और उसने ऑटोग्राफ देने के लिए कहा, क्योंकि मैं उसका 250वां शिकार था. मैंने सुना है कि उसने डेनिस लिली को पीछे छोड़कर विश्व रिकार्ड बनाया है.’
मुशफिकुर ने जिस अंदाज में बात की उससे ऐसा लग रहा है कि उन्हें पहले यह पता नहीं था कि अश्विन ने उनका विकटे चटकाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. तभी तो उन्होंने कहा कि उन्हें कुछ ऐसा मालूम चला है. बाद में अश्विन ने गेदं के साथ अपनी फोटो भी ट्वीट की और फैन्स को शुक्रिया भी कहा...
Historic 250th wicket at The uppal stadium Hyderabad.Thanks to all the wonderful ppl who came out to support us.pic.twitter.com/JXkiNl84Oq
— Ashwin Ravichandran (@ashwinravi99) February 13, 2017
तेज गेंदबाजों का दबदबा
यदि सबसे तेजी से 250 विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाजों पर नजर डाली जाए, तो इसमें तेज गेंदबाजों का दबदबा है. सूची में महज दो स्पिन महारथी ही शामिल हैं. पहले टीम इंडिया के आर अश्विन और दूसरे श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन. अन्य 8 तेज गेंदबाज हैं.
... ले सकते हैं 800 विकेट
अश्विन जिस तरह से गेंदबाजी कर रहे हैं उसे देखकर विशेषज्ञों का कहना है कि वह यदि फिट रहे तो काफी विकेट ले सकते हैं. बांग्लादेश टीम के बल्लेबाजी कोच और श्रीलंका टीम के पूर्व बल्लेबाज तिलन समरवीरा ने मुथैया मुरलीधरन और भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के गेंदबाजी कौशल के बीच किसी भी तरह की तुलना से इनकार करते हुए हाल ही में कहा था कि मुरलीधरन और अश्विन की तुलना नहीं की जा सकती है. फिर भी आर. अश्विन फिट रहते हुए सात-आठ साल और खेले, तो 800 तक विकेट ले सकते हैं.
टीम इंडिया के पूर्व निदेशक रवि शास्त्री ने ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के बारे में कहा था कि उनका दिमाग एस्ट्रोनॉट की तरह चलता है. शास्त्री के अनुसार टेस्ट मैचों में अश्विन की जबर्दस्त सफलता के पीछे उनकी इसी काबिलियत का हाथ है. उनकी यह बात सही भी प्रतीत होती है, क्योंकि अश्विन जिस तेजी से विकेट हासिल कर रहे हैं उससे वह कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. अब देखने वाली बात यह होगी कि अश्विन कहां तक जाते हैं...
(इनपुट भाषा से भी)
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
रविचंद्रन अश्विन, मुशफिकुर रहीम, भारत बनाम बांग्लादेश, आर अश्विन, सबसे तेज 250 विकेट, Ravichandran Ashwin, Mushfiqur Rahim, India Vs Bangladesh, R Ashwin, Fastest 250 Test Wickets