Ravichandran Ashwin Has Dismissed Devon Conway for 3rd Time in Test Cricket: टेस्ट क्रिकेट में रविचंद्रन अश्विन न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के स्टार बैटर डेवोन कॉनवे के लिए एक बुरे स्वप्न की तरह हो गए हैं. यह हम नहीं बल्कि कॉनवे के खिलाफ उनके आंकड़े बोल रहे हैं. रेड बॉल क्रिकेट में दोनों खिलाड़ियों का 4 पारियों में आमना-सामना हुआ है. आपको जानकर हैरानी होगी कि अश्विन ने इस दौरान कॉनवे को 3 बार आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया है.
टेस्ट क्रिकेट में कॉनवे के खिलाफ अश्विन के आंकड़े
वैसे तो दुनिया भर के कई क्रिकेटर अश्विन के खिलाफ रनों के लिए हमेशा जूझते हुए नजर आते हैं, लेकिन कॉनवे का हाल कुछ ज्यादा ही बेहाल है. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में कुल 4 पारियों में अश्विन का सामना किया है. इस बीच 19.3 की औसत से केवल 58 रन ही बना पाए हैं. इस बीच 3 बार आउट होते हुए पवेलियन लौटे हैं.
— ViratKingdom (@kingdom_virat1) October 24, 2024
टेस्ट करियर का 11वां अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे कॉनवे
आउट होने से पूर्व कॉनवे पुणे टेस्ट में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का 11वां अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे. दूसरे टेस्ट मुकाबले में उन्होंने पारी का आगाज करते हुए कुल 141 गेंदों का सामना किया. इस बीच 53.90 की स्ट्राइक रेट से 76 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से 11 बेहतरीन चौके निकले.
टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले 7वें गेंदबाज बने अश्विन
पुणे टेस्ट में 3 विकेट चटकाते ही रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले दुनिया के सातवें गेंदबाज बन गए हैं. खास मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन (530) को पछाड़ा है. खबर लिखे जाने तक उनके नाम 104* टेस्ट मैच की 196 पारियों में 531 विकेट हो गए हैं.
टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट चटकाने का खास रिकॉर्ड मुथैया मुरलीधरन के नाम दर्ज है. जिन्होंने श्रीलंकाई टीम के लिए 1992 से 2010 के बीच 133 मुकाबलों में शिरकत करते हुए 800 विकेट चटकाए हैं.
यह भी पढ़ें- Aiden Markram: एडेन मार्कराम ने रच दिया इतिहास, 10 सालों में यह कारनामा करने वाले बने पहले अफ्रीकी कप्तान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं