विज्ञापन
This Article is From Jul 01, 2016

रवि शास्त्री ने अनिल कुंबले की अध्यक्षता वाली ICC क्रिकेट समिति से इस्तीफा दिया

रवि शास्त्री ने अनिल कुंबले की अध्यक्षता वाली ICC क्रिकेट समिति से इस्तीफा दिया
नई दिल्ली: सौरव गांगुली से कोच के मुद्दे पर जारी बहस के बीच टीम इंडिया के पूर्व निदेशक रवि शास्त्री ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की प्रतिष्ठित क्रिकेट समिति के मीडिया प्रतिनिधि पद से इस्तीफा दे दिया है। खास बात यह कि इस समिति के अध्यक्ष टीम इंडिया के नए कोच अनिल कुंबले हैं।

गौरतलब है कि आईसीसी क्रिकेट समिति के अध्यक्ष भारतीय टीम के मौजूदा मुख्य कोच अनिल कुंबले हैं जिन्होंने इस पद की दौड़ में क्रिकेट सलाहकार समिति की स्वीकृति मिलने के बाद शास्त्री को ही पछाड़ा था।

निजी वजह से दिया इस्तीफा : शास्त्री
शास्त्री ने शुक्रवार को पीटीआई से कहा, ‘‘मैं पहले ही अपना इस्तीफा दे चुका हूं। मेरी निजी प्रतिबद्धताएं हैं और मैं छह साल से वहां था।’’ आधिकारिक कारण कमेंटेटर और टीवी विशेषज्ञ के रूप में व्यस्त प्रतिबद्धता को बताया गया है, लेकिन इस तरह की अटकलें हैं कि इस पूर्व ऑलराउंडर ने संभवत: कोच पद की दौड़ में सफल नहीं होने से नाराज होकर यह फैसला किया है। कोच पद की दौड़ में पिछड़ने के बाद शास्त्री की क्रिकेट सलाहकार समिति के सदस्य सौरव गांगुली से बयानबाजी भी हुई थी जो अखबारों की सुर्खियां बनीं।

भावुक व्यक्ति हैं शास्त्री
बीसीसीआई सूत्र ने पीटीआई से कहा, ‘‘सौरव की तरह रवि भी भावुक व्यक्ति हैं। वह अब भी खारिज किए जाने को नहीं पचा पाए हैं। वह बीसीसीआई के नामित सदस्य के रूप में मीडिया प्रतिनिधि बने थे, संभवत: इसीलिए वह इस पद पर बने रहने को तैयार नहीं है। साथ ही कुंबले ने चेयरमैन के रूप में बरकरार रहने की इच्छा जाहिर कर दी है इसलिए दोनों के लिए बैठक में मौजूद रहना असहज होता।’’

उन्होंने कहा, ‘‘साथ ही आईसीसी क्रिकेट समिति में मीडिया प्रतिनिधि का पद सिर्फ नाम का ही है।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अनिल कुंबले, रवि शास्त्री, आईसीसी समिति, सौरव गांगुली, क्रिकेट, आईसीसी क्रिकेट समिति, Anil Kumble, Ravi Shastri, ICC Committee, ICC Cricket Committee, Cricket, Sourav Ganguly
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com