विज्ञापन
This Article is From Sep 17, 2015

राजीव शुक्ला ने बताया, BCCI ने रवि शास्त्री को क्यों बनाए रखा टीम इंडिया का डायरेक्टर

राजीव शुक्ला ने बताया, BCCI ने रवि शास्त्री को क्यों बनाए रखा टीम इंडिया का डायरेक्टर
विरोट कोहली के साथ टीम इंडिया के निदेशक रवि शास्त्री की फाइल फोटो
नई दिल्ली: बीसीसीआई के आला अधिकारी राजीव शुक्ला ने कहा कि बोर्ड ने टीम निदेशक रवि शास्त्री के कार्यकाल में 2016 टी20 विश्व कप तक विस्तार उनके अच्छे काम और खिलाड़ियों के साथ तालमेल की वजह से किया गया।

हालांकि उन्होंने इस बात का कोई सीधा जवाब नहीं दिया कि अगले साल टी20 विश्व कप के बाद क्या शास्त्री को लंबा कार्यकाल दिया जाएगा। शुक्ला ने कहा कि पूर्व हरफनमौला मुख्य कोच का भी काम कर रहे हैं जो पद जिम्बाब्वे के डंकन फ्लेचर के जाने के बाद खाली हुआ था।

सौरव, सचिन और लक्ष्मण की सलाहकार समिति लेगी फैसला
आईपीएल चेयरमैन शुक्ला ने हॉकी इंडिया लीग नीलामी से इतर पत्रकारों से बातचीत में कहा, 'कोचिंग का काम रवि शास्त्री कर रहे हैं और उन्हें टी20 विश्व कप तक पद पर बने रहने को कहा है। खिलाड़ी उनके काम से खुश हैं। मुझे लगता है कि वह अच्छा काम कर रहे हैं और खिलाड़ी भी उनके काम से खुश हैं।' उन्होंने कहा, 'अगर कुछ फैसला लेना होगा तो सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण की सलाहकार समिति लेगी।'

भारत-पाक सीरीज़ के लिए कुछ मसले सुलझाना जरूरी
भारत और पाकिस्तान के बीच दिसंबर में यूएई में प्रस्तावित सीरीज़ पर अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे हैं, हालांकि बीसीसीआई चाहता है कि दोनों देशों के बीच क्रिकेट बहाल हो। इस पर शुक्ला ने कहा, 'अभी मैं कुछ नहीं कह सकता। कुछ मसले हैं जिन्हें सुलझाना जरूरी है। एक बार मसले सुलझ जाने के बाद इस पर बात की जाएगी। हमारी नीति है कि द्विपक्षीय मैच एक दूसरे की सरजमीं पर खेले जाने चाहिए। यह हमारा फोकस है। हमें सरकार से इजाजत लेनी होगी, क्योंकि सुरक्षा का भी मसला है।'

आईपीएल में विवाद लाज़मी
शुक्ला ने कहा कि किसी भी बड़े आयोजन की तरह आईपीएल में भी विवाद होना लाज़मी है, लेकिन बीसीसीआई इसे साफ सुथरा और भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के हरसंभव उपाय कर रहा है।  उन्होंने कहा, 'आप कुछ शुरू करते हैं तो विवाद और आरोप तो होंगे ही। आईपीएल बड़ा आयोजन है। दुनिया भर में लोग आईपीएल देखते हैं तो इससे जुड़े कुछ मसले भी होंगे। अहम बात यह है कि मसलों को सुलझाने के लिए कितने उपाय किए जा रहे हैं। हम सख्त कार्रवाई कर रहे हैं, लेकिन यह नहीं देख सकते कि लोग कमरे में क्या कर रहे हैं। हम लोगों पर निगरानी नहीं रख सकते।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रवि शास्त्री, बीसीसीआई, क्रिकेट, भारतीय क्रिकेट टीम, राजीव शुक्ला, Ravi Shashtri, BCCI, Cricket, Indian Cricekt Team, Rajiv Shukla
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com