विज्ञापन

''हमने एक सच्चे भारत रत्न...'', नीरज चोपड़ा से लेकर सहवाग तक, रतन टाटा के निधन से शोक में डूबा खेल जगत

Ratan Tata Passes Away: देश के सबसे बड़े दानवीर रतन नवल टाटाके निधन से हर कोई दुखी है. खेल जगत भी इससे अछूता नहीं है. देश के कई खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी पीड़ा जाहिर की है, जो कुछ इस प्रकार है- 

''हमने एक सच्चे भारत रत्न...'', नीरज चोपड़ा से लेकर सहवाग तक, रतन टाटा के निधन से शोक में डूबा खेल जगत
Ratan Tata

Ratan Tata Passes Away: टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन नवल टाटा ने आखिरकार दुनिया को अलविदा कह दिया है. बीते बुधवार (10 अक्टूबर 2024) को 86 साल की उम्र में उन्होंने देर रात करीब 11 बजे अंतिम सांस ली. बताया जा रहा है कि रतन टाटा को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल की इंटेसिव केयर यूनिट में भर्ती कराया गया था. जहां उनकी बढ़ती उम्र के बाद होने वाली बीमारियों का इलाज चल रहा था. 

देश के सबसे बड़े दानवीर के निधन से हर कोई दुखी है. खेल जगत भी इससे अछूता नहीं है. देश के कई खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी पीड़ा जाहिर की है, जो कुछ इस प्रकार है- 

नीरज चोपड़ा 

''श्री रतन टाटा जी के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुःख हुआ. वह एक दूरदर्शी व्यक्ति थे. मैं उनके साथ हुई बातचीत को कभी नहीं भूल पाऊंगा. उन्होंने पूरे देश को प्रेरित किया. मैं प्रार्थना करता हूं कि उनके प्रियजनों को शाहस मिले. ॐ शांति.''

वीरेंद्र सहवाग

''हमने एक सच्चे भारत रत्न श्री रतन टाटा जी को खो दिया है. वह हम सभी के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत बने रहेंगे. वह हमारे दिलों में जीवित रहेंगे. ॐ शांति.''

सूर्यकुमार यादव

''एक युग का अंत. दयालुता के प्रतीक. सबसे बड़े प्रेरणादायक. चमत्कारी पुरुष. सर आपने बहुत सारे दिलों को छुआ है. आपका जीवन राष्ट्र के लिए वरदान रहा है. आपकी अंतहीन और बिना किसी शर्त के सेवा के लिए धन्यवाद. आपकी विरासत हमेशा जीवित रहेगी.''

शिखर धवन 

''एक महान लीडर के निधन से दुखी हूं. भगवान उन्हें शांति दें.श्रीमान रतन टाटा जी आपकी दयालुता और योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा.''

हरभजन सिंह 

भगवान भगवान को शांति दें सर.सतनाम वाहेगुरु. रतन टाटा जी आधुनिक भारत के निर्माताओं में से एक के रूप में हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे. 

रतन टाटा के निधन के बाद रात करीब 2 बजे उनके पार्थिव शरीर को घर ले जाया गया है. बताया जा रहा है कि राजकीय सम्मान के साथ उंनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. टाटा का पार्थिव शरीर गुरुवार सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक साउथ मुंबई स्थित नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स के हॉल में रखा जाएगा. जहां लोग उनका अंतिम दर्शन कर सकेंगे. 

यह भी पढ़ें- स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा का धमाका, दिग्गजों को पछाड़ते हुए बना दिया गजब का रिकॉर्ड

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
Pak vs Eng 1st Test: हैरी ब्रूक ने तोड़ दिया मोहिंदर अमरनाथ का स्पेशल रिकॉर्ड, पाकिस्तान धरती पर रिकॉर्ड बनने वाले इकलौते भारतीय
''हमने एक सच्चे भारत रत्न...'', नीरज चोपड़ा से लेकर सहवाग तक, रतन टाटा के निधन से शोक में डूबा खेल जगत
Pak vs Eng 1st Test: Harry Brook achieves 2 big record, no one ever could do it at Pakistan soil in 72 year history
Next Article
Pak vs Eng 1st Test: हैरी ब्रूक के 2 बड़े कारनामे, पाकिस्तान की धरती पर 72 साल में कोई दूसरा नहीं कर सका
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com