
पाकिस्तान क्रिकेट में अभी कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. पाकिस्तान क्रिकेट अपने सबसे निचले स्तर पर है. भारत में हुए वनडे विश्व कप में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद से ही बोर्ड ने कई फैसले लिए, लेकिन नतीजे टीम के पक्ष में नहीं आए. टीम ने पहले ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज, उसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज, फिर टी20 विश्व कप में खराब प्रदर्शन किया. वहीं अब पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज गंवानी पड़ी है. पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश ने छह विकेट से जीत दर्ज करके इतिहास रच दिया. बता दें, बांग्लादेश ने सीरीज के पहले मैच में 10 विकेट से जीत दर्ज करके इतिहास रचा था.
पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली शर्मनाक हार के बाद टीम के पूर्व कप्तान रसीद लतीफ का एक वीडियो वायरल हो रहा है. रसीद ने बांग्लादेश के खिलाफ टीम को पहले टेस्ट में मिली हार के बाद कहा था कि पाकिस्तानी टीम एकजुट नहीं है और टीम में बंटवारा है.
रसीद लतीफ ने स्पोर्ट्स तक से कहा कि पाकिस्तानी टीम एकजुट नहीं है. रसीद लतीफ ने कहा,"बाबर और शाहीन के अंदर अगर कप्तानी को लेकर झगड़ा हुआ तो फिर टीम नहीं उठती, फिर आप जो मर्जी कर लें, वो चीज रही ही नहीं. वहां उसके बाद से खबरें बाहर आना शुरू हुईं. शाहीन ने ये कर दिया, बाबर ने ये कर दिया. बाबर की परफॉर्मेंस, रिजवान की परफॉर्मेंस, तो सारा दोष जो विश्व कप के बाद दिया गया वो शाहीन को दे दिया गया. उनका एट्टीट्यूड ठीक नहीं था. अगर उनका एट्टीट्यूड ठीक नहीं था, उसको वापस भेज देते."
रसीद लतीफ ने आगे कहा,"विश्व कप के बाद तो आसान हो जाता ना कि दोष शाहीन अफरीदी पर देना. लेकिन बोर्ड ने यहां से फायदा उठाया. हमारे अंदर सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की एक बहुत जोरदार मुहिम चल रही थी उसको हायर करने की, लेकिन बोर्ड नहीं चाहता था. बोर्ड ने कहा डिवाइड एंड रूल और किया उन्होंने अब टीम डिवाइड हो चुकी है.अब लड़ाई का नहीं पता, लेकिन डिवाइड है टीम, पाकिस्तान की टीम वैसी नहीं है जो एक साल पहले थी, जब कैप्टन बाबर आजम ही थे."
बता दें, बांग्लादेश को मंगलवार को टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले के आखिरी दिन जीत के लिए 148 रन चाहिए थे और टीम ने चार विकेट खोकर इसे हासिल किया. पाकिस्तान ने पहली पारी में 274 रन बनाए थे. इसके जवाब में बांग्लादेश ने 262 रन बनाए. पाकिस्तानी टीम दूसरी पारी में सिर्फ 172 रन ही बना पाई. इसके जवाब में बांग्लादेश ने 4 विकेट खोकर 185 रन बनाए और टीम ने 2-0 से सीरीज अपने नाम की.
यह भी पढ़ें: PAK vs BAN: 22 साल में पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश ने रचा इतिहास, विश्व क्रिकेट में मचाया तहलका
यह भी पढ़ें: PAK vs BAN: "हमारा क्रिकेट इस स्तर पर..." पाकिस्तान की शर्मनाक हार पर बरसे जावेद मियांदाद
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं