
Rashid Khan Prediction on 1000 wickets in T20 cricket: हाल ही में राशिद खान टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने. उन्होंने ड्वेन ब्रावो के रिकॉर्ड को तोड़कर इतिहास रचा. अब राशिद से ऐसी उम्मीद की जा रही है कि वो टी-20 में 1000 विकेट लेने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज बनेंगे. ऐसे में राशिद ने खुद इस बारे में बात की है और भविष्यवाणी की है कि वो कबतक टी-20 में एक हजार विकेट पूरा कर लेंगे. इसपर राशिद ने सीधे तौर पर कहा है कि 4 साल में वो इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को बना देंगे. यानी राशिद खान ने खुद को लेकर भविष्यवामी की है कि वो 4 साल में टी-20 क्रिकेट में 1000 विकेट लेने का कमाल कर दुनिया को हैरान कर देंगे. बता दें कि राशिद ने अबतक (Rashid Khan Profile - Cricket Player Afghanistan) अपने ओवरऑल टी-20 करियर में 462 मैच खेलकर 634 विकेट हासिल कर लिए हैं.
राशिद ने इस बारे में कहा, यही लक्ष्य है, 1000 विकेट लेना बहुत बड़ी बात होगी. हां, अगर मैं फिट हूं और अच्छा प्रदर्शन कर रहा हूं, तो यह सबसे बड़ी उपलब्धि होगी. टी20 में 1000 विकेट. मैं बस इसके बारे में सोच सकता हूं, यह कितना अच्छा होगा और चार अंकों के विकेट लेना कैसा होगा. यह कुछ ऐसा है जो अविश्वसनीय लगता है. लेकिन हां उम्मीद है कि मैं वहां तक पहुंच सकता हूं. मैं पूरी तरह से फिट रहा तो यकीनन 4 साल में इस कारनामें को करने में सफल हो जाउंगा. मुझे लगता है कि मैं वहां पहुंच सकता हूं"
MI केपटाउन ने जीता SA20 का खिताब
पिछली दो बार आखिरी स्थान पर रही एमआई केपटाउन ने राशिद खान की कप्तानी में तीसरे सत्र में चमत्कारिक प्रदर्शन करते हुए दो बार की चैम्पियन सनराइजर्स ईस्टर्न केप को वांडरर्स पर खेले गए फाइनल में बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर 76 रन से हराकर एसए 20 खिताब अपने नाम किया. कैगिसो रबाडा ने जैसे ही 19वें ओवर की चौथी गेंद पर रिचर्ड ग्लीसन को आउट किया, मैदान पर आये 22000 से ज्यादा दर्शकों के बीच एमआई के नीले झंडे लहराते दिखाई देने लगे. पूरा स्टेडियम अपने स्थानीय नायक ‘रबाडा रबाडा' के शोर से गूंज उठा जिन्होंने 3.4 ओवर में 25 रन देकर चार विकेट लिये, वहीं ट्रेंट बोल्ट ने चार ओवर में सिर्फ नौ रन देकर दो विकेट लिये.
Cape Town.. 𝐏𝐔𝐋𝐋 𝐈𝐍, 𝐈𝐓𝐒 𝐏𝐀𝐑𝐓𝐘 𝐓𝐈𝐌𝐄 🕺🔥
— MI Cape Town (@MICapeTown) February 8, 2025
MI Cape Town are your 2️⃣0️⃣2️⃣5️⃣ #BetwaySA20 𝐂𝐇𝐀𝐌𝐏𝐈𝐎𝐍𝐒 💙✨🏆#MICapeTown #OneFamily #MICTvSEC #BetwaySA20Final pic.twitter.com/eU9v1V7jKa
जीत के लिये 182 रन का पीछा करते हुए सनराइजर्स 105 रन पर आउट हो गए. पिछले दो मैचों में जोबर्ग सुपर किंग्स और पार्ल रॉयल्स पर लगातार जीत दर्ज करके आई एडेन माक्ररम की टीम उस लय को कायम नहीं रख सकी और टॉम एबेल (30 ) और टोनी डि जोर्जी ( 26 ) को छोड़कर उनका कोई बल्लेबाज नहीं चल सका. एमआई के स्पिनर जॉर्ज लिंडे ने चार ओवर में 20 रन देकर दो विकेट चटकाये. पिछले साल टी20 विश्व कप में अफगानिस्तान को सेमीफाइनल तक ले जाकर क्रिकेट जगत को चौंकाने वाले दिग्गज लेग स्पिनर राशिद ने एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली. वह इससे पहले इसी टूर्नामेंट में टी20 प्रारूप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने थे.
लगातार पांच मैच जीतकर फाइनल तक पहुंची एमआई केपटाउन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनते हुए काफी आक्रामक शुरूआत की और रियान रिकेलटन तथा रासी वान डेर डुसेन ने दस रन प्रति ओवर से भी अधिक तेजी से रन बनाये . क्रेग ओवरटन ने पहला ओवर किफायती डाला जिसमें तीन ही रन बन सके लेकिन मार्को यानसेन को दूसरे ओवर में रिकेलटन ने डीप थर्ड मैन और फाइन लेग पर छक्के लगाये जबकि सिर के ऊपर से स्ट्रेट चौका जड़ा. वहीं, वान डेर डुसेन ने अगले ओवर में ओवरटन को नसीहत देते हुए स्क्वेयर लेग के ऊपर से छक्का लगाया.
रिकेलटन ने यानसेन का आत्मविश्वास तोड़ने में कोई कसर नहीं रखी और चौथे ओवर में उन्हें दो शानदार छक्के लगाकर रनगति को तेजी से आगे बढाना जारी रखा. पहले आफ स्टम्प से बाहर जाती शॉर्ट गेंद पर उन्होंने लेग साइड में छक्का लगाया और फिर कलाई का कमाल दिखाते हुए स्क्वेयर लेग के ऊपर शॉट खेलकर गेंद को सीमारेखा के पार पहुंचाया.
इसके बाद हालांकि एमआई केपटाउन को लगातार दो झटके लगे । पांचवें ओवर में ओवरटन को वान डेर डुसेन ने छक्का जड़ा लेकिन आखिरी गेंद पर रिकेलटन (15 गेंद में चार छक्के और एक चौका) का विकेट लेकर उन्होंने सनराइजर्स को बड़ी सफलता दिलाई । कैच लियाम ग्लीसन ने लपका. अगले ही ओवर में डॉसन ने रीजा हेंडरिक्स को खाता खोलने का मौका दिये बगैर आउट करके एमआई केपटाउन को दूसरा झटका दिया.पावरप्ले के बाद स्कोर दो विकेट पर 52 रन था.
दो विकेट गिरने के बाद रनगति पर अंकुश लग गया और बायें हाथ के कलाई के स्पिनर डॉसन ने सातवें ओवर में सिर्फ चार ही रन दिये. वान डेर डुसेन शुरू ही से असहज लग रहे थे और 25 गेंद में 23 रन बनाने के बाद डॉसन को आगे बढकर खेलने के प्रयास में चूके लेकिन विकेट के पीछे ट्रिस्टन स्टब्स ने गिल्लियां बिखेरने में चूक नहीं की.
A victory three years in the making ✨🏆
— MI Cape Town (@MICapeTown) February 9, 2025
Read the full post match press conference of Head Coach Robbie Peterson 👉 https://t.co/f0mpNjTBrX#MICapeTown #OneFamily #MICTvSEC #BetwaySA20Final pic.twitter.com/Er3vc3pdTS
एमआई पर बने दबाव को तोड़ने का प्रयास करते हुए जॉर्ज लिंडे ने सनराइजर्स के कप्तान एडेन माक्ररम को दसवें ओवर में लांग आन पर चौका लगाया । उन्होंने अगले ओवर में डॉसन को सिर के ऊपर से और फिर लांग आफ पर छक्का लगाने के साथ एक चौका भी जड़ा लेकिन आखिरी गेंद पर इसी तरह ऊंचा शॉट खेलने के प्रयास में लांग आफ पर ही ओवरटन को कैच दे बैठे.
एमआई के सौ रन तेरहवें ओवर में बने . डेवाल्ड ब्रेविस ने कुछ अच्छे शॉट खेलते हुए डॉसन और एंडिले साइमलेन को दो दो छक्के लगाये. उन्हें 16वें ओवर में जानसेन ने माक्ररम के हाथों लपकवाकर फिर एमआई को दबाव में ला दिया. ब्रेविस ने सिर्फ 18 गेंद में 38 रन बनाये जिसमें चार छक्के और दो चौके शामिल थे. इसके बाद निचले क्रम के बल्लेबाजों से ज्यादा उम्मीद करना बेमानी था. सनराइजर्स के लिये रिचर्ड ग्लीसन ने सबसे प्रभावी गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 22 रन देकर दो विकेट लिये. यानसेन और डॉसन को भी दो दो विकेट मिले लेकिन वे काफी महंगे साबित हुए .
जवाब में सनराइजर्स कभी भी मैच में वापसी करते नजर नहीं आये और तीन ओवर के भीतर फॉर्म में चल रहे उसके दो युवा बल्लेबाज डेविड बेडिंघम (पांच ) और जोर्डन हरमान (एक) पवेलियन लौट गए. बेडिंघम को रबाडा ने और हरमान को ट्रेंट बोल्ट ने पवेलियन भेजा.
The redemption arc is complete ✅✨🏆
— MI Cape Town (@MICapeTown) February 8, 2025
Read the full #MICTvSEC match report 👇https://t.co/AXxhvXh8qx#MICapeTown #OneFamily #BetwaySA20Final pic.twitter.com/1JEj7qEfw9
एबेल भी 25 गेंद में 30 रन बनाकर लिंडे की गेंद पर रिकेलटन की चुस्त स्टम्पिंग का शिकार हुए. सनराइजर्स का स्कोर दसवें ओवर में तीन विकेट पर 65 रन हो गया और एमआई के कप्तान राशिद ने अपनी फिरकी का जलवा दिखाते हुए डि जोर्जी को पगबाधा आउट करके अगले ओवर में उसे एक और झटका दिया .
एमआई के गेंदबाजों ने मिलकर दबाव बनाना जारी रखा और लिंडे ने जैसे ही अगले ओवर में माक्ररम को रबाडा के हाथों लपकवाया, सनराइजर्स मुकाबले से लगभग बाहर ही हो गए . ट्रिस्टन स्टब्स (15) और जानसेन (पांच ) को क्रमश: बोल्ट और रबाडा ने आउट करके रही सही उम्मीदें भी ध्वस्त कर दी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं