विज्ञापन

"भारत के बेहतरीन कप्तानों में..." शुभमन गिल को लेकर राशिद खान ने किया बड़ा ऐलान, बयान ने मचाई खलबली

Rashid Khan Statement on Shubman Gill: अफगानिस्तान के टी20 कप्तान राशिद खान ने शनिवार को कहा कि शुभमन गिल इंडियन प्रीमियर लीग में सिर्फ गुजरात टाइटंस के लिये ही नहीं बल्कि भारत के लिये भी बहुत अच्छे कप्तान साबित होंगे.

"भारत के बेहतरीन कप्तानों में..." शुभमन गिल को लेकर राशिद खान ने किया बड़ा ऐलान, बयान ने मचाई खलबली
Rashid Khan: राशिद खान ने कहा है कि शुभमन गिल भारत के भविष्य के बेहतरीन कप्तान होंगे.

Rashid Khan Big Statement on Shubman Gill: अफगानिस्तान के टी20 कप्तान राशिद खान ने शनिवार को कहा कि शुभमन गिल इंडियन प्रीमियर लीग में सिर्फ गुजरात टाइटंस के लिये ही नहीं बल्कि भारत के लिये भी बहुत अच्छे कप्तान साबित होंगे.  गिल ने गुजरात टाइटंस की मोर्चे से अगुवाई करते हुए इस सत्र में दस मैचों में अब तक 465 रन बनाये हैं. गिल सिर्फ बल्ले से ही नहीं बल्कि कप्तानी में भी कमाल दिखा रहे हैं और उनकी अगुवाई में गुजरात ने इस सीजन 10 में से 7 मुकाबले जीते हैं और उसके 14 अंक हैं. गुजरात अभी अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है.

राशिद ने मीडिया से बातचीत में कहा,"शुभमन गिल का कप्तानी करते हुए यह दूसरा साल है. वह लगातार बेहतर हो रहा है." उन्होंने कहा,"भविष्य में वह भारत के बेहतरीन कप्तानों में से होगा. सिर्फ गुजरात टाइटंस के लिये नहीं बल्कि भारत के लिये भी. उसके पास कौशल और प्रतिभा है. लेकिन यह बहुत अहम है कि आपका मुख्य कोच के साथ अच्छा तालमेल रहे जिससे काम आसान हो जाता है."

गिल की कप्तानी में पिछले साल गुजरात आठवें स्थान पर रही थी जबकि इस बार दस में से सात मैच जीत चुकी है. राशिद ने कहा,"पिछले साल चीजें अनुकूल नहीं रही. हमने अपनी ओर से पूरी कोशिश की लेकिन नतीजा नहीं मिला. कप्तान और मुख्य कोच में अच्छा तालमेल जरूरी है और आशीष (नेहरा) भाई और शुभमन भाई के बीच वह है." उन्होंने टीम की सफलता के बारे में कहा,"यह समूचा टीम प्रयास है. आशीष भाई से कप्तान शुभमन गिल तक जो मोर्चे से अगुवाई करते हैं. हम नतीजे के बारे में नहीं बल्कि प्रक्रिया के बारे में सोचते हैं."

गुजरात टाइटंस के खिलाड़ियों ने इस सीजन कितना शानदार प्रदर्शन किया है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि ऑरेंज कैप और पर्पल कैप पर गुजरात के खिलाड़ियों का ही कब्जा है. प्रसिद्ध कृष्णा ने हैदराबाद के खिलाफ 19 रन देते हुए 2 विकेट झटके और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच जीतने के बाद पर्पल कैप भी मिली. इस सीजन उन्होंने अभी तक 19 विकेट झटके हैं.

साई सुदर्शन ने हैदराबाद के खिलाफ 23 गेंदों में 48 रनों की पारी खेलकर ऑरेंज कैप हासिल की. इस दौरान सुदर्शन इस सीजन 500 रनों का आंकड़ा पार करने वाले पहले खिलाड़ी भी बने. उनके अलावा जोस बटलर और शुभमन गिल भी ऑरेंज कैप की लिस्ट में टॉप-5 में शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: IPL 2025: "आशीष भाई से..." राशिद खान ने बताया इस सीजन कैसे इतनी खतरनाक बनी गुजरात टाइटंस

यह भी पढ़ें: IPL 2025: "ड्रग के उपयोग के कारण ..." बीच आईपीएल घर लौटने पर कगिसो रबाडा का चौंकाने वाला खुलासा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: