
पहली पारी में हैट्रिक सहित 6 विकेट लेने वाले विनय कुमार मैन ऑफ द मैच रहे (PTI फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पारी और 20 रन से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में पहुंचा
पहली पारी में 6 विकेट लेने वाले विनय रहे मैन ऑफ द मैच
दूसरी पारी में 377 रन पर आउट हुई मुंबई की टीम
वीडियो: गावस्कर ने इस अंदाज में की विराट कोहली की प्रशंसा
पारकर ने सिद्देश लाड (31) के साथ मुंबई को संभालने का बीड़ा उठाया. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 52 रन जोड़े. यहीं विनय कुमार ने सिद्देश को पेवेलियन भेज दिया. कप्तान आदित्य तारे खाता भी नहीं खोल पाए. पारकर 295 के कुल स्कोर पर गौतम की गेंद पर करुण नायर को कैच दे बैठे. यहां से शिवम अकेले संघर्ष करते रहे. वह मुंबई के आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए. 91 गेंदों की अपनी पारी में सात चौके और चार छक्के मारने वाले शिवम को भी गौतम ने अपना शिकार बनाया और अपनी टीम को सेमीफाइनल में जगह दिलाई. (इनपुट: एजेंसी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं