
रंगना हेराथ ने कुल 92 टेस्ट मैच खेले हैं और 27.95 के औसत से 430 विकेट लिए हैं (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
नवंबर में इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट खेलेंगे
गॉल मैदान पर अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था
इसी मैदान पर टेस्ट खेलकर क्रिकेट को अलविदा कहेंगे
श्रीलंकाई स्पिनरों में मुरली की चमक के आगे नजरअंदाज सा हो गया यह गोलमटोल खिलाड़ी...
इसके साथ ही हेराथ को इस मैदान पर 100 विकेट लेने वाले मुथैया मुरलीथरन के रिकॉर्ड की बराबरी करने के लिए एक और विकेट की जरूरत है जिसे संभवत; वह अपने आखिरी टेस्ट मैच में हासिल कर लेंगे. अपने टेस्ट करियर में हेराथ ने कुल 92 टेस्ट मैच खेले हैं और 27.95 के औसत से 430 विकेट लिए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 127 रन देकर 9 विकेट है. पारी में पांच या इससे अधिक विकेट उन्होंने 34 बार हासिल किए हैं. यही नहीं, 9 बार वे मैच में 10 या इससे ज्यादा विकेट ले चुके हैं.इसके अलावा, उन्होंने 71 वनडे मैचों में 74 और 17 टी-20 मैचों में 18 विकेट लिए हैं. गोल-मटोल हेराथ का वनडे इंटरनेशनल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 20 रन देकर चार विकेट हासिल करना है. 40 वर्ष के लेग स्पिनर रंगना हेराथ की छवि सटीक गेंदबाज की है, वे लंबे स्पैल करने में सक्षम हैं. वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 10वें सबसे सफलतम गेंदबाज हैं.
वीडियो: पाकिस्तान के साथ क्रिकेट रिश्तों पर यह बोले गौतम गंभीर
श्रीलंका के टॉप-5 टेस्ट गेंदबाज
मुथैया मुरलीधरन: 132 टेस्ट, 800 विकेट
रंगना हेराथ: 92 टेस्ट, 430 विकेट
चामिंडा वास: 111 टेस्ट, 355 विकेट
दिलरुवान परेरा: 31 टेस्ट, 125 विकेट
सुरंगा लकमल: 49 टेस्ट, 117 विकेट.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं