
Ramiz Raja on PAK vs BAN 2nd Test: बांग्लादेश के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज में पाकिस्तानी टीम के प्रदर्शन से पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर रमीज़ राजा काफी नाराज़ हैं. उन्होंने टीम की रणनीति और खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर गंभीर सवाल उठाए हैं. रमीज़ राजा ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों की धीमी बल्लेबाजी और तेज़ गेंदबाज़ी में कमी को लेकर कड़ी नाराज़गी जताई है. उन्होंने कहा कि टीम ने आक्रामक क्रिकेट नहीं खेला है जिसकी वजह से आज पाकिस्तान बांग्लादेश के खिलाफ लगातार दूसरे टेस्ट में भी हार की कगार पर खड़ा है.
रमीज़ राजा ने कहा- बांग्लादेश ने पाकिस्तान को बताया की कैसे ऐसी पिच पर बल्लेबाज़ी की जाती हैं शायद पाकिस्तान ये समझ रहा था की बांग्लादेश आसानी से हथियार डाल देंगे, नाहिद राणा ने शानदार बल्लेबाज़ी की लिटन दास के साथ, गेंदबाज़ी कॉम्बिनेशन समझ से बाहर वाली थी, वहीं पाकिस्तान टीम में तेज़ गेंदबाज़ के तौर पर नसीम शाह को टीम से बाहर रखा. रमीज़ राजा ने टीम की रणनीति पर भी सवाल उठाए. टीम मैनेजमेंट ने ऐसी रणनीति नहीं बनाई जिससे टीम अपने घरेलू मैदान पर बंगलादेश के खिलाफ हावी हो सके.
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में पाकिस्तान की हार के बाद रमीज़ राजा ने कहा था की टी20 विश्व कप में भारत के हाथों मिली हार के बाद से ही पाकिस्तान टीम की लय बिगड़ गई है, अब मानो पाकिस्तान अभी भी उस हार के सदमे से निकल नहीं पाया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं