विज्ञापन
This Article is From Mar 12, 2016

मोहम्मद आमिर की वापसी से अचंभित हैं रमीज़ राजा

मोहम्मद आमिर की वापसी से अचंभित हैं रमीज़ राजा
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: मोहम्मद आमिर ने पहले न्यूज़ीलैंड फिर एशिया कप में अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है। अमिर की वापसी से पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज़ राजा अचंभित हैं।

रमीज़ राजा ने कहा, 'मैंने कभी नहीं सोचा ता कि अमिर शानदार वापसी कर सकेंगे। मैं पूरी तरह से अचंभित हूं। मेरे ख्याल से मैदान के बाहर और अंदर दोनों तरफ़ मोहम्मद आमिर पर अपने आप को साबित करने का काफ़ी दबाव था क्योंकि अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाज़ों को गेंदबाज़ी करना आसान काम नहीं है। पिछले 5 साल में वनडे और टी-20 क्रिकेट में बल्लेबाज़ी बदल चुकी है, खेल में कई नए शॉट्स आ गए हैं लेकिन आमिर हमेशा से स्मार्ट गेंदबाज़ रहे हैं और इन सभी मुश्किलों से पार पाते हुए शानदार प्रदर्शन किया है।'

आमिर की तारीफ़ करने के बाद रमीज़ अब भी सज़ा काट चुके खिलाड़ियों की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के ख़िलाफ़ हैं। पाकिस्तान के लिए 57 टेस्ट खेल चुके राजा ने कहा, 'मैं अब भी मैच फ़िक्सिंग में सज़ा काट चुके खिलाड़ियों के ख़िलाफ़ हूं क्योंकि मैंने पाकिस्तान क्रिकेट के बुरे दिन देखे हैं। ये क्रिकेट के लिए अच्छा नहीं है लेकिन आमिर ने वापसी कर ली है इस वजह से उनके प्रदर्शन के बारे में बात करना चाहिए नाकि बैन के बारे में।'

5 साल का बैन पूरा करने के बाद आमिर ने एशिया कप में अपनी गेंदों से हल्ला बोला। भारत के ख़िलाफ़ मैच में उनकी गेंदबाज़ी चर्चा का विषय रही। एशिया कप के 4 मैचों में आमिर ने पाकिस्तान के लिए सबसे ज़्यादा 7 विकेट 5.06 की इकॉनमी से लिए। आमिर पर सलमान बट्ट और मोहम्मद आसिफ़ के साथ 2010 में इंग्लैंड में टेस्ट मैच में स्पॉट फ़िक्सिंग के मामले में जेल की सज़ा हुई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मोहम्‍मद आमिर, रमीज राजा, पाकिस्‍तानी क्रिकेट टीम, प्रतिबंध, Mohammad Amir, Rameez Raja, Pakistan Cricket Team, Ban
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com