IPL 2021: आईपीएल 2021 के पहले मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है. यानि मुंबई इंडियंस की टीम (MI vs RCB) पहले बल्लेबाजी करेगी. टॉस जीतने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) खुद चौंक गए. कोहली ने कहा कि उनका टॉस जीतना अविश्वसनीय है. आईपीएल से पहले मिली कुछ समय के लिए ब्रेक ने हमें रिफ्रेश किया है और उम्मीद है कि जीत के साथ टूर्नामेंट की शूरूआत करेंगे. बता दें कि आरसीबी टीम में रजत पाटीदार (Rajat Patidar) आईपीएल में डेब्यू करने वाले हैं. वहीं, आरसीबी प्लेइंग इलेवन (RCB XI) में ग्लेन मैक्सवेल, कायल जेमीसन और डेनियल क्रिश्चियन को शामिल किया गया है. वहीं, मुंबई इंडियंस की टीम की ओर से क्रिस लिन डेब्यू करने वाले हैं.
IPL 2021: आरसीबी का यह बल्लेबाज हाल में लगातार पांचवें शतक से चूक गया था, रहेगी सभी की नजर
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मार्को जेनसन भी डेब्यू करेंगे. साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज हैं. अबतक दोनों टीमों के बीच आईपीएल में 27 मैच हुए हैं जिसमें 17 मैच मुंबई की टीम जीतने में सफल रही है तो वहीं 10 मैच आरसीबी की टीम ने जीता है.
Rajat Patidar makes his IPL debut. Is an excellent fielder and a great hitter. One of his exceptional shots in domestic cricket was a backfoot punch for a six over covers. Great talent https://t.co/xyvgdBLHuo
— Sarang Bhalerao (@bhaleraosarang) April 9, 2021
कौन है रजत पाटीदार (Rajat Patidar)
रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को आरसीबी ने 20 लाख की बेस प्राइस में खरीदकर टीम में शामिल किया था. पाटीदार एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं और साथ ही शनदार फील्डिंग करने के लिए भी जाने जाते हैं. पाटीदार का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार परफॉर्मेंस रहा है.यही कारण है कि उन्हें ऑक्शन में आरसीबी ने खरीदने के लिए बोली लगाई. पाटीदार मध्य प्रदेश के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं. उन्होंने 36 फर्स्ट क्लास मैच में 2253 रन बनाए हैं जिसमें 6 शतक और 11 अर्धशतक जमाए हैं. लिस्ट ए क्रिकेट में पाटीदार ने 37 मैच खेलकर1246 रन बनाए हैं.
It'll be interesting to see if Rajat Patidar gets to play for RCB in this season. Hit 104(49) in the 2nd practice match. Got 54(35) in the first practice match. RCB have exciting Indian names: KS Bharat, Shahbaz Ahmed, Suyash Prabhudesai, Sachin Baby, Mohd Azharuddeen
— Sarang Bhalerao (@bhaleraosarang) April 7, 2021
इस दौरान 3 शतक और 5 अर्धशत जमाने में सफल रहे हैं. वहीं, टी-20 में Rajat Patidar ने 22 मैच खेलकर 699 रन बनाए हैं. टी-20 में रजत ने 6 अर्धशतक जमाया है. सैयर मुश्ताक ट्रॉफी में रजत पाटीदार ने गोवा के खिलाफ मैच में तूफनी पारी खेलते हुए 51 गेंद पर 96 रन बनाए थे जिसमें 10 चौके और 3 छक्के शामिल रहे थे. रजत धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं.
आरसीबी अभ्यास मैच में जमाया था शतक
आईपीएल 2021 से पहले आरसीबी कैंप में खेले गए अभ्यास मैच में रजत पाटीदार ने र्फ 49 गेंदों में 104 रन बनाकर अपने नाम छाप दिग्गजों के सामने छोड़ दी थी. पाटीदार ने अभ्यास सत्र के दौरान कई शानदार छक्के भी जमाए थे, जिसे देखकर कोच और साथी खिलाड़ी को यकीन हो गया था कि यह खिलाड़ी आईपीएल खेलने वाला है. आखिर में रजत को आईपीएल में खेलना का मौका मिला है. देखना दिलचस्प होगा कि यह युवा बल्लेबाज आईपीएल में कितना सफल हो पाएगा.
IPL 2021: इन 5 युवा खिलाड़ियों पर रहेगी खास नजर, ये सभी पहली बार खेलेंगे IPL
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), क्रिस लिन, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, कायरन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, मार्को जेनसन, जयंत यादव, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह
आरसीबी: विराट कोहली (कप्तान), रजत पाटीदार, एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, डेनियल क्रिश्चियन, वॉशिंगटन सुंदर, कायल जेमिसन, शाहबाद अहमद, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं