
मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार हासिल करते हुए बेन स्टोक्स ने बात की| इस दौरान उन्होंने कहा कि ये शतक मेरे लिए काफी अच्छा रहा और मैं खुश हूँ कि टीम के लिए एक महत्वपूर्ण समय पर प्रदर्शन कर पाया| आगे कहा कि मुझे बस एक अच्छी पारी की दरकार थी और शुरुआत में जब गेंद बल्ले पर आ रही थी तो मैंने पूरा खेलने का मन बना लिया था| संजू सैमसन पर कहा कि वो एक शानदार खिलाड़ी हैं और जिस तरह से उन्होंने इस रन चेज़ में मेरा साथ दिया वो काबिले तारीफ है| अभी मेरे लिए चीज़ें काफी टफ है लेकिन मैं इन सबसे निकलने की पूरी कोशिश कर रहा हूँ|
मैच जीतने के बाद बात करने आए राजस्थान के कप्तान स्टीव स्मिथ ने बताया कि मुझे ख़ुशी है कि हम आज मुकाबले को अपने नाम कर पाए| स्टोक्स और संजू ने जिस तरह से आज बल्लेबाज़ी किया वो काबिले तारीफ़ है| आगे स्मिथ ने कहा कि जब मैं पिच पर बल्लेबाज़ी कर रहा था तो बॉल बल्ले पर अच्छी तरह से आ रही थी| जिसके कारण शॉट खेलने में आसानी हो रही थी| जाते-जाते स्मिथ बोले कि आज के मुकाबले को जीतने के बाद हमारे टीम के सभी खिलाड़ियों में काफी आत्मविश्वास आ गया होगा जिसकी हमें काफी ज़रुरत थी| अब हमारी नज़र आगे आने वाले मुकाबले पर होगी की इसे जीतकर पॉइंट्स टेबल में ऊपर की ओर आए|
मैच हारने के बाद बात करने आये पोलार्ड ने बताया कि आज हमारा दिन नहीं था| जिस तरह से इन दोनों बल्लेबाजों ने खेला है वो काबिले तारीफ़ है| इसी को क्रिकेट कहते हैं जहाँ एक को जीत तो दूसरे को हार मिलती है| पोलार्ड ने हार्दिक पर कहा कि वो एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और आज की उनकी इस पारी ने उनकी प्रतिभा को भी दर्शाया|
मुंबई ने बोर्ड पर एक बड़ा स्कोर्ट खड़ा किया था लेकिन शायद वो भी उनके लिए काफी कम पड़ गया| इसी बीच मुंबई के कप्तान काईरन पोलार्ड ने 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया जिसमे से उनके लिए सबसे सफ़ल गेंदबाज़ रहे एक मात्र गेंदबाज़ जेम्स पैटिनसन (3.2-0-40-2 ) जिन्होंने 2 विकेट अपने नाम किया| लेकिन उसका साथ किसी भी गेंदबाज़ ने नही दिया| जिसके कारण मुंबई ने 10 गेंद रहते हुए मुकाबले को गँवा दिया| लेकिन अगर नज़र डाली जाये तो हार्दिक पांड्या द्वारा 26 रनों पर स्टोक्स का कैच छोड़ना इतना महंगा पड़ा कि मुकाबला मुंबई के हाथों से निकल गया|
बेन स्टोक्स और संजू सैमसन के बीच 152 रनों की साझेदारी के दम पर राजस्थान ने मुंबई को 8 विकटों से बड़ी शिकस्त दे दिया| महत्वपूर्ण समय पर टीम को जीत दिलाते हुए दो अंक अर्जित कराये और प्ले ऑफ्स में बनाया रखा| 196 रनों के बड़े लक्ष्य को हासिल करने मैदान पर आई राजस्थान की टीम ने अपना पहला विकेट रॉबिन उथप्पा (13) के रूप में गंवाया| उसके बाद बल्लेबाज़ी करने आए स्टीव स्मिथ (11) बड़ा शॉट लगाने का मन बनाया लेकिन जेम्स पैटिनसन की गेंद पर प्ले डाउन हो गए| लेकिन उसके बाद बल्लेबाज़ी करते हुए राजस्थान की टीम ने पीछे की ओर मुड़कर नही देखा| इसी बीच बेन स्टोक्स (107) ने नाबाद अपना इस लीग का पहला शतक जड़ दिया| उनका साथ देते हुए संजू सैमसन (54) ने नाबाद बल्लेबाज़ी करते हुए छक्के और चौके की झड़ी लगाते हुए टीम को जीत के पार पहुँचा कर ही वापास लौटे|
18.2 ओवर (4 रन) चौका!!! राजस्थान ने मुंबई को 8 विकटों से हरा दिया| इस जीत के साथ राजस्थान ने दो अंक हासिल किये और प्ले ऑफस की दौड़ में अपनी दावेदारी पेश की है| लो फुल टॉस गेंद को स्लाइस करते हुए कवर्स की दिशा से चौका हासिल कर लिया|
18.1 ओवर (6 रन) छक्का!! इंडियन टी20 लीग का दूसरा शतक स्टोक्स के बल्ले से आता हुआ| मैच विनिंग पारी टीम के लिए खेलते हुए| लेंथ बॉल को मिड विकेट की दिशा में पुल कर दिया| बल्ले पर लगते ही गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई छह रनों के लिए|
17.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को कट करने गए थे बल्लेबाज़ और बीट हुए वहां पर| 12 गेंद 10 रनों की दरकार|
17.5 ओवर (1 रन) पुल किया फाइन लेग की तरफ गेंद को एक रन के लिए|
17.4 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को फाइन लेग की दिशा में खेला एक रन के लिया| जीत से 11 रन दूर|
17.3 ओवर (1 रन) छोटी लेंथ की गेंद को मिड विकेट की तरफ पुल करते हुए रन पूरा किया|
17.2 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
17.1 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की गेंद को कवर्स की दिशा में खेला और रन पूरा किया| जीत से 13 रन दूर|
16.6 ओवर (4 रन) चौका!!! टॉप एज और मिल जाएगा भाग्य का साथ यहाँ पर स्टोक्स को| लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल को पुल करने गए| बल्ले का टॉस एज लेती हुई गेंद कीपर के ऊपर से गई सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन| राजस्थान को जीत के लिए 18 गेंदों पर 14 रनों की दरकार|
16.5 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल को स्टोक्स ने लाइन कर दिया|
16.4 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप की बॉल को पॉइंट की ओर कट करते हुए सिंगल लिया|
16.3 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली हुई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल करते हुए 1 रन निकला|
16.2 ओवर (2 रन) ऑफ स्टंप पर डाली हुई गेंद को पॉइंट की दिशा में कट करते हुए तेज़ी से 2 रन पूरा किया|
16.1 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन पर डाली हुई गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए 2 रन हासिल किया| 23 गेंदों पर 22 रनों की दरकार|
टाइम आउट का इशारा अम्पायर दवारा| 16 ओवर की समाप्ति के बाद 172/2 राजस्थान| मुंबई के गेंदबाजों पर बड़ी पर रहे है राजस्थान के बल्लेबाज़| फ़िलहाल मुंबई के हाथ से मुकाबला धीरे-धीरे निकलता हुआ नज़र आ रहा है| क्रीज़ पर बेन स्टोक्स के साथ संजू सैमसन बल्लेबाज़ी करते हुए| राजस्थान को जीत के लिए 24 गेंदों पर मात्र 24 रनों की दरकार...
15.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक और महंगे ओवर की समाप्ति| मुकाबला रोमांचक होता हुआ| 24 गेंद 24 रनों की दरकार| क्या यहाँ कुछ करिश्मा देखने को मिलेगा? या फिर एक और सुपर ओवर!!!
15.5 ओवर (4 रन) चौका!! एक और बाउंड्री इस ओवर से आती हुई| इसद बार लेग स्टम्प से बाहर डाली गई गेंद जिसपर बल्ला लगाते हुए फाइन लेग की दिशा में खेल दिया चार रनों के लिए|
15.4 ओवर (2 रन) एक बार फिर से धीमी गति की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा और दो रन हासिल कर लिया|
15.3 ओवर (4 रन) चौका!! मुकाबला पूरी तरह से राजस्थान के पाले में जाता हुआ| रूम बनाकर मारने गए थे लेकिन पटकी हुई गेंद पर बाहरी किनारा लगा और थर्ड मैन की तरफ गई और चार रन मिल गया|
15.2 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को लेग साइड पर मोड़ा और गैप से दो रन हासिल किया|
15.1 ओवर (2 रन) हवा में थी गेंद शॉट कवर्स की तरफ़| फील्डर किशन के ऊपर से निकल गई गेंद|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
तो कैसा लगा दोस्तों आपको सुपर संडे का मुकाबला जहाँ पहले मुकाबले में चेन्नई ने बैंगलोर को 8 विकटों से हरा दिया| तो दूसरे मैच में राजस्थान ने मुंबई को 8 रनों से शिकस्त देते हुए पॉइंट्स टेबल में साथवां नंबर पर अपना कब्ज़ा कर लिया| आज के लिए बस इतना ही कल होगी आप से मुलाकात पंजाब और कोलकाता के बीच होने वाले मुकाबले के साथ जो कि शारजाह के मैदान पर खेला जाएगा| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार, शुभ रात्री...