मुंबई:
दुनिया की हाई प्रोफाइल फुटबॉल टीमें जैसे मैनचेस्टर यूनाइटेड और एफसी बार्सिलोना के पास अपने ब्रांड जैसे ‘बार्सा टीवी’ और ‘एमयू टीवी’ प्रोमोट करने के लिए अपने मीडिया मंच हैं, इसी की तर्ज पर राजस्थान रॉयल्स ‘आरआर टीवी’ लांच करेगा।
‘एंगेज स्पोर्ट्स मीडिया’ के साथ साझेदारी में लांच हुए इस चैनल में प्रशंसकों को विशेष मूल कार्यक्रम देखने को मिलेंगे। इसकी शुरुआत इंडियन प्रीमियर लीग 2013 से पहले कर दी गई थी और इसकी तैयारी के लिए कप्तान राहुल द्रविड़ और रॉयल्स टीम के ‘बिहाइंड द सीन’ जुटाने शुरू कर दिए थे।
‘आरआर टीवी’ में टीम के रोज के ऑनलाइन वीडियो क्लिप्स शामिल किए जाएंगे। इसमें मौजूदा और बीते सत्र के कई टीवी शो दिखाए जाएंगे। इसे रॉयल्स की वेबसाइट और सोशल वेटवर्किंग साइट जैसे फैन जोन, यू-ट्यूब, फेसबुक और ट्विटर के अलावा ऑनलाइन प्रकाशक, समाचार और खेल की वेबसाइटों, रेडियो, मोबाइल और टीवी नेटवर्क, उप-महाद्वीप और चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय क्षेत्रों तक पहुंचाया जाएगा।
‘एंगेज स्पोर्ट्स मीडिया’ के साथ साझेदारी में लांच हुए इस चैनल में प्रशंसकों को विशेष मूल कार्यक्रम देखने को मिलेंगे। इसकी शुरुआत इंडियन प्रीमियर लीग 2013 से पहले कर दी गई थी और इसकी तैयारी के लिए कप्तान राहुल द्रविड़ और रॉयल्स टीम के ‘बिहाइंड द सीन’ जुटाने शुरू कर दिए थे।
‘आरआर टीवी’ में टीम के रोज के ऑनलाइन वीडियो क्लिप्स शामिल किए जाएंगे। इसमें मौजूदा और बीते सत्र के कई टीवी शो दिखाए जाएंगे। इसे रॉयल्स की वेबसाइट और सोशल वेटवर्किंग साइट जैसे फैन जोन, यू-ट्यूब, फेसबुक और ट्विटर के अलावा ऑनलाइन प्रकाशक, समाचार और खेल की वेबसाइटों, रेडियो, मोबाइल और टीवी नेटवर्क, उप-महाद्वीप और चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय क्षेत्रों तक पहुंचाया जाएगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं