
पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ को गेंद को स्विंग कराने में महारत हासिल है (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
स्पॉट फिक्सिंग के कारण आसिफ पर लगा था पांच साल का बैन
मोहम्मद आसिफ 23 टेस्ट मैचों में 106 विकेट हासिल कर चुके हैं
बोले-विराट अपनी बैटिंग से बल्लेबाजों के लिए मुश्किल खड़ी करते हैं
आसिफ ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘द्रविड़ और लक्ष्मण तकनीकी तौर पर बहुत अच्छे बल्लेबाज थे और बड़े आराम से ऑफ साइड की गेंद को आन साइड में खेल लेते थे. उन्हें गेंदबाजी करना चुनौती होती थी.’आसिफ ने 23 टेस्ट मैचों में 106 विकेट लिए और उन्हें नई गेंद का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक माना जाता था. उन्होंने कहा कि वर्तमान भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली उन्हें द्रविड़ और लक्ष्मण की याद दिलाते हैं. आसिफ ने कहा, ‘विराट तकनीकी तौर पर बहुत मजबूत है और वह गेंदबाजों के लिये काफी मुश्किलें खड़ी करता है.’
अब घरेलू क्रिकेट में खेल रहे आसिफ ने कहा कि कराची में भारत के खिलाफ 2006 में खेले गए टेस्ट मैच के दौरान मजबूत भारतीय बल्लेबाजी के खिलाफ उनके स्पैल से उनका करियर परवान चढ़ा था. उन्होंने खुलासा किया कि इस टेस्ट मैच के दौरान उन्होंने पहली बार इनकटर और इनस्विंगर गेंद करनी सीखी थी. आसिफ ने कहा, ‘उससे पहले मैं नहीं जानता था कि मैंने कब इस तरह की गेंद की. लेकिन उस टेस्ट मैच में मैंने इन पर नियंत्रण रखना सीखा और उनमें माहिर बना. मुझे याद है कि मैंने वीरेंद्र सहवाग को इनस्विंगर पर बोल्ड किया था और इससे मेरा करियर परवान चढ़ा था.’
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पाकिस्तान, तेज गेंदबाज, दागदार, मो. आसिफ, विराट कोहली, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, तकनीकी रूप से सर्वश्रेष्ठ, Pakistan, Fast Bowler, Tainted, Mohammad Asif, Rahul Dravid, VVS Laxman, Technically The Best Batsmen