भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले जाने वाली तीन मैचों की सीरीज के लिए बस इंतजार की घड़ियां खत्म होने वाली हैं. इस मुश्किल दौरे के लिए भारतीय टीम (Team India) ने अपनी कमर कस ली है. भारत इस दौरे पर अनुभवी और कुछ युवा खिलाड़ियों के दम पर पहली बार सीरीज जीतने के लिए गई है. अगर गेंदबाजी की विशेष रूप से बात करे तो भारत के दिग्गज स्पिनर इस समय शानदार लय में दिखाई दे रहे हैं. इस पहले मैच में अश्विन के पास मौका है कि वे कई दिग्गजों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ सकते हैं.
यह पढ़ें- देखिए क्रिकेटर्स की Christmas Party की तस्वीरें, क्रिस गेल दिखे खास अंदाज में
अश्विन (R Ashwin) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल में खेली गई सीरीज में शानदार गेंदबाजी की थी. कानपुर टेस्ट में उन्होंने 6 विकेट हासिल किए इसके बाद मुंबई टेस्ट में उन्होंने 8 विकेट हासिल किए. कुल 14 विकेट लेने के चलते उनको प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड दिया गया. अश्विन के अभी तक अपने टेस्ट करियर में कुल 81 मैचों में 427 विकेट हासिल कर लिए हैं . वे इस समय अनिल कुंबले और कपिल देव के बाद भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजा है.
तमिलनाडु के दिग्गज स्पिनर अश्विन (R Ashwin) अगर आठ विकेट सेंचुरियन के मैदान पर ले लेते हैं तो वह कपिल देव से आगे निकल जाएंगे. कपिल ने 131 टेस्ट मैचों में 23 पांच विकेट हॉल लेते हुए 434 विकेट लिए हैं. अगर दुनियाभर के गेंदबाजों की बात करें तो अश्विन के पास कपिल के अलावा रिचर्ड हेडली (431 विकेट), रंगना हेराथ (433 विकेट) और डेल स्टेन (439 विकेट) जैसे गेंदबाजों को पीछे छोड़ने का मौका भी है.
अफ्रीका के खिलाफ भारतीय स्पिनरों का कमाल
अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम हैं, उन्होंने 84 विकेट हासिल किए थे. इसके बाद जवागल श्रीनाथ का नाम दूसरे नंबर पर आता है उनके नाम 64 विकेट हैं. अश्विन ने अफ्रीका के खिलाफ अभी तक 53 विकेट हासिल की हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं