विज्ञापन
This Article is From Mar 05, 2015

विराट प्रकरण के बाद संकटमोचक बने अश्विन

विराट प्रकरण के बाद संकटमोचक बने अश्विन
आर अश्विन की फाइल फोटो

विराट कोहली के एक भारतीय पत्रकार को अपशब्द कहने के कारण पैदा हुए विवाद के बाद ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने देश में क्रिकेट को आगे बढ़ाने और समर्थन के लिए लोकतंत्र के चौथे खंबे की जमकर तारीफ करके तनाव कम करने की कोशिश की।

अश्विन ने हालांकि विराट कोहली के गाली देने के प्रकरण पर कोई टिप्पणी नहीं की लेकिन लग रहा था कि वह नुकसान की भरपाई करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।

अश्विन से पूछा गया कि मीडिया के बारे में उनकी क्या राय है, उन्होंने कहा, ‘मीडिया यहां हमारा समर्थन करने के लिए आया है। यह देखकर बहुत अच्छा लग रहा है कि बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी यहां आये हैं और हमें समर्थन करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन यह मेरी राय है। मेरा मानना है कि स्वदेश में क्रिकेट को आगे बढ़ाने और क्रिकेट को आम लोगों तक पहुंचाने में मीडिया की भूमिका अहम रही है।’

इस ऑफ स्पिनर ने कहा कि कई बार जो रिपोर्ट होती है उस पर वह सहमत नहीं होते लेकिन कई बार मीडिया का रवैया सहयोगात्मक भी रहा। अश्विन ने कहा, ‘कई बार मैं इससे खुश नहीं रहा लेकिन यह मेरे विचार है। लेकिन बाकी समय में आप खिलाड़ियों का समर्थन करते हो और खेल को आगे बढ़ाने के लिये बहुत महत्वपूर्ण है।’ उन्होंने हालांकि कोहली संबंधी घटना पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। इस बल्लेबाज ने एक रिपोर्टर को गालियां दी थी।

अश्विन ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मैं नहीं जानता कि क्या हुआ। यह निश्चित रूप से मेरे अधिकार क्षेत्र में नहीं है। मैं नहीं जानता कि क्या हुआ। मैं इसके प्रति पूरी तरह से ईमानदार हूं।’ वेस्टइंडीज के कप्तान जैसन होल्डर ने भी इस बारे में कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे आप लोगों से यह बात पता चली। भारत के साथ क्या परेशानी है मुझे वास्तव में यह पता नहीं है।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विराट कोहली, आर अश्विन, पत्रकार, आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2015, वर्ल्डकप 2015, Virat Kohli, ICCWC2015, ICC Cricket World Cup 2015, World Cup 2015, R Ashwin
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com